Loneliness
Talha Anjum
4:00Yeah, yeah, it's your boy इस जम-ए-ग़ाफ़िर में मेरी वफ़ाओं के लायक कोई था ही नहीं" इस भरपूर इकठ्ठे में मेरे वफ़ाओं के लायक कोई था ही नहीं दस्तकें दी बहुत, दिल का दर खुला ही नहीं दिल में डर था, वही हुआ के तू मिला ही नहीं दिल में डर था, और वही हुआ, कि तू मिला ही नहीं आई एम लुकिंग फॉर रीज़न्स अब बाक़ी कोई वज़ा है नहीं तू हंसता नहीं तो कभी दर्द से मुस्कुरा ही सही अगर तू हंस नहीं सकता, तो कम से कम दर्द से मुस्कुरा ही सही कोई रास्ता नहीं तो खुद से रास्ता कोई बना तो सही या खुले जो आंख तो तुम न भी हम न हो" या खुली आंखें तो न तुम हो, न हम हो "और बाकी हैं हमारे बीच अगर सिर्फ़ फ़ासले" और अगर हमारे बीच सिर्फ़ दूरियाँ हैं तो करूं उम्मीद के किसी सफ़र से दूरी कम न हो तो मैं उम्मीद करता हूँ कि किसी सफ़र से दूरी कम न हो ये कैसी है कश्मकश, तू कुछ तो कह ये कैसी है कश्मकश, तू कुछ तो कह तेरी ही इंतज़ार में दिए जो जलके बुझते रहे तेरी ही इंतज़ार में दिए जो जलते रहे और बुझते रहे देख, अब मैं एक बदला हुआ इंसान हूँ" तू रही ना खुश जो मुझसे, खुद से नहीं हूं खुश भी मैं" अब नहीं रहे वो यार, तो एहतियात करूँ खुद से मैं" आख़री मुलाकात, फिर कभी न मिल सका खुद से मैं" वो तेरा मुंह फेरना, मुड़ के चलना मुस्तक़िल" भी बुलंद भी था, कभी ज़मीन बोस" कभी लिखूं हे नहीं, और लिखा तो दिये कईं दिल तोर" लिखे गीत कुछ मैंने जो लोगों के ज़हन पर रक़म किए हैं" मैअब ज़ख़्म देने वाले से क्या पूछूं के क्यूँ तू ने ज़ख़्म दिए हैं?" अब ज़ख़्म देने वाले से मैं क्या पूछूं के तूने इतने ज़ख़्म क्यों दिए हैं? डैम! वाह!