Notice: file_put_contents(): Write of 633 bytes failed with errno=28 No space left on device in /www/wwwroot/muzbon.net/system/url_helper.php on line 265
Talha Anjum - Open Letter | Скачать MP3 бесплатно
Open Letter

Open Letter

Talha Anjum

Альбом: Open Letter
Длительность: 3:12
Год: 2023
Скачать MP3

Текст песни

Here we are, alone together

आया है खत मेरे नाम
लेकिन उसपर किसी का नाम नहीं है
अब पढ़ना शुरू किया
तो पता लगा कोई आम पेग़ाम नहीं है
लिखने वाला कहता है
उसने गाने सारे मेरे याद कर लिए
I'm thinking it's kinda funny
मुझे अपने भी सब गाने याद नहीं हैं
लिखता है 2012 में पहली दफ़ा
उसने मेरा कुछ सुना था
तब मैं शायद 15 का था
उसका कहना है के वो था तब 16 का
वो लिखता है आज के दिनों में
उसकी ख़ुशी का ठिकाना ही नहीं
Mainstream यह stream वो stream
मेरे से hard कोई आना ही नहीं
मैं सोचता हूँ "Why do they think
मेरे जैसा ना आने में मेरी कोई जीत है?"
जो मुझसे मुतासिर रहे
मुझे उन लड़कों से बेतहाशा उम्मीदें
मैं समझता हूँ तेरा perspective
But मेरा point of view थोड़ा सा फरक है
I came from nothing, जान लगा दी
Hustle के मामले कड़क हैं
खैर ये मेरा एक मोक़ाफ है
Even if you don't fuck with it तो chill है
दिल से बड़े ख़्वाब
मेरे ख़्वाबों को ताबीरें तुमसे ही मिलें
जब कोई ना खड़ा था पीछे
ये कला है तो मेरी गवाह बनी
Cuz daddy was in and out
और उस दर्द की शायरी दवा बनी
Now dad is fuckin' proud
उसके नाम के नारे पड़े यहाँ shows पे
He was one of those guys
जो कहता था बेटा तू ये काम छोड़ दे
अब मैं भी नहीं ढूंढता कमी उन रिश्तों में
खुदा ने कितना नवाज़ा है
खुदा ने वो ताक़त दी
मैंने लोगों की सोच को ही बदल डाला है
वो लिखता है ज़िंदगी उसकी भी
बदल गई गुज़रे हुए सालों में
वो कहता है ज़िम्मेदारी बढ़ गई
कमी होती जा रही यारों में
वो कहता है उसके तीन भाई
वो खुद सबसे बड़ा है सारों में
लिखता है उसे हौसला मिलता है
मेरे गाए हुए इन गानों में
मुझे सच्चाई दिखे इस लिखाई में
वही सच्चाई जो दिखे इस भाई को
मेरी लिखाई में
See that's the energy bro
खुदा हमें किसी भी शकल में मदद भेजता है
We never know
तो देखो तो तब भी हम दोनों ही थे
और देखो तो अब भी हम दो
वो लिखता है If he could afford
वो मेरे शो पे आता next week
And I just adore the way
This brother has set straight his priorities
और हां, priorities
अब मैं अंदर ही अंदर हंसूं
जब वेटर पूछे Coke या Pepsi
अब देखूं ये खत
तो मुझे ये लगे मेरी ज़िंदगी का अक्स है
कभी सोचा नहीं था
जो दिन मैंने देखे वो दिन भी मैं देखूंगा
कभी सोचा नहीं था
के वो रो देंगे पढ़के जब मैं उनपे लिखूंगा
कभी सोचा भी तो ये गुमान हुआ
के हाँ कहीं तो पहुँचूंगा
Never thought backstage खड़ा
छोरी छुपे ये आंसू पोछूंगा
Life is amazing
आंखें खोल दे shit is so crazy
Just when I think, I've seen it all
I see some shit that amaze me
ज़िंदगी बदल दी मेरी तुमने
मेरी नज़र से देखो तो खुद को
वो लिखता है मेरी तरह
काफ़ी अकेला महसूस करता था खुद को
लेकिन फिर अर्र जाना सीखा
हिम्मत बांध के जो लड़ जाना सीखा
और लड़ना भी ठीक था
कहीं जज़्बात काबू कर लेना भी ठीक था
लिखता है उसका छोटा भाई
कहता है के वो भी rapper बनेगा
He says वो वीडियो बनाएगा
उसका गाना भी T.V पे चलेगा
उसके top 2 में Savage और JANI
वो feature करेगा तो उनसे करेगा
But bro you better not tell him के
छोटे तुझे rap से कुछ नहीं मिलेगा
Cuz that would be fuckin' wrong
मैं ये लिखते हुए हंस रहा हूँ
और मैं हंसा मतलब shit is serious
ज़िंदगी अपनी terms पे जीनी है
I'm glad that you fuck with the music
दिल से करता हूँ, Got my heart into this
And I wish I could I write more
But I got a show cuz I'm on tour
Gotta bounce man
Hang tight
Be safe
भाई है तू