Pairon Mein Bandhan Hai

Pairon Mein Bandhan Hai

Udbhav

Альбом: Mohabbatein
Длительность: 7:02
Год: 2000
Скачать MP3

Текст песни

हो हो हो हो हो
हम्म म्म हम्म म्म

पैरो मे बंधन है
पैरो मे बंधन है पायल ने मचाया शोर
पैरो मे बंधन है पायल ने मचाया शोर

सब दरवाज़े कर लो बंद
सब दरवाज़े कर लो बंद

देखो आए आए चोर
पैरो मे बंधन है

तोड़ दे सारे बंधन तू(तोड़ दे सारे बंधन तू)
तोड़ दे सारे बंधन तू
मचने दे पायल का शोर
तोड़ दे सारे बंधन तू
मचने दे पायल का शोर

दिल के सब दरवाज़े खोल
दिल के सब दरवाज़े खोल

देखो आए आए चोर (देखो आए आए चोर)
पैरो मे बंधन है

कहु मे क्या करूँ मे क्या शरम आ जाती है
ना यू तड़पा की मेरी जान निकलती जाती है
तू आशिक़ है मेरा सच्चा यक़ी तो आने दे
तेरे दिल मे अगर शक़ है तो बस फिर जाने दे

इतनी जल्दी लाज का घूँघट ना खोलूँगी
सोचूँगी फिर सोच के कल परसो बोलूँगी
तू आज भी हाँ ना बोली
ओये कूडीए तेरी डोली
ले ना जाए कोई और
पैरो मे बंधन है
पैरो मे बंधन है पायल ने मचाया शोर

सब दरवाजे कर लो बंद
सब दरवाजे कर लो बंद

देखो आए आए चोर
तोड़ दे सारे बंधन तू
ए तोड़ दे सारे बंधन तू
मचने दे पायल के शोर

दिल के सब दरवाजे खोल
दिल के सब दरवाजे खोल

देखो आए आए चोर
पैरो मे बंधन है

आ आ आ आ आ आ
आ आ आ आ आ आ

आ आ आ आ आ आ

जिन्हे मिलना है कुछ भी हो अजी मिल जाते है
दिलो के फूल तो पतझड़ मे भी खिल जाते है
ज़माना दोस्तो दिल को दीवाना कहता है
दीवाना दिल ज़माने को दीवाना कहता है

ले मे सैया आ गयी सारी दुनिया को छ्चोड़ के
तेरा बंधन बाँध लिया सारे बंधन तोड़ के
एक दूजे से जुड़ जाए
आ हम दोनो उड़ जाए जैसे संग पतंग और डोर

पैरो मे बंधन है
पैरो मे बंधन है
पायल ने मचाया शोर

सब दरवाजे कर लो बंद
सब दरवाजे कर लो बंद

देखो आए आए चोर
तोड़ दे सारे बंधन तू
तोड़ दे सारे बंधन तू,
मचाने दे पायल का शोर

दिल के सब दरवाजे खोल
दिल के सब दरवाजे खोल

देखो आए आए चोर
सब दरवाजे कर लो बंद
सब दरवाजे कर लो बंद
देखो आए आए चोर
हा देखो आए आए चोर
देखो आए आए चोर
अरे देखो आए आए चोर

आ आ आ आ आ आ