Tera Kasoor

Tera Kasoor

Vishal Mishra

Альбом: Tera Kasoor
Длительность: 3:29
Год: 2024
Скачать MP3

Текст песни

शिकायतें कभी ना की
लबों पे सौ सवाल थे
सह गए सितम तेरे
दीवाने हम कमाल थे

मर ही जाएंगे ना रहना इस ख्याल में
जाओ छोड़ के मुझे तुम मेरे हाल पे
तेरा कसूर था या मेरा कसूर
पर टूटा तो दिल है तेरे प्यार में

तेरा कसूर था या मेरा कसूर
पर टूटा तो दिल है तेरे प्यार में
सब है कबूल सिर झुका के मंज़ूर
अगर तुम्हारी खुशी है मेरी हार में

तेरा कसूर था या मेरा कसूर
पर टूटा तो दिल है तेरे प्यार में

सीने से लगाकर रोएं
बाहों में हमारी सोएं
बारिशों में भीगें मेरे साथ क्यों
तुम बताओ ना

ये झूठ पता था तुमको
भूल जाओगे तुम हमको
छोड़ने को थामे मेरा हाथ क्यों
तुम बताओ ना

फेंका यादों से भी हमको निकाल के
जाओ छोड़ के मुझे तुम मेरे हाल पे
तेरा कसूर था या मेरा कसूर
पर टूटा तो दिल है तेरे प्यार में

सब है कबूल, सिर झुका के मंज़ूर
अगर तुम्हारी खुशी है मेरी हार में

तेरा कसूर था या मेरा कसूर
पर टूटा तो दिल है तेरे प्यार में
सब है कबूल सिर झुका के मंज़ूर
अगर तुम्हारी खुशी है मेरी हार में

जीते जी हम मर जाएंगे
ना मुड़ के कभी आएंगे
ना लेंगे नाम तुम्हारा
दुनिया से गुज़र जाएंगे

जब सोचा था आंसू बनके तेरी आंखों में  भर जाएंगे
इससे पहले तुम हमें गिराओ हम खुद ही उतर जाएंगे