Akele Hain To Kya Gum Hai

Akele Hain To Kya Gum Hai

Udit Narayan

Длительность: 5:58
Год: 1988
Скачать MP3

Текст песни

अकेले हैं तो क्या ग़म है
चाहें तो हमारे बस में क्या नहीं
बस इक ज़रा साथ हो तेरा
तेरे तो हैं हम कब से सनम
अकेले हैं तो क्या ग़म है
चाहें तो हमारे बस में क्या नहीं
बस इक ज़रा साथ हो तेरा
तेरे तो हैं हम कब से सनम
अकेले हैं तो क्या ग़म है

अब ये नहीं सपना ये सब है अपना
अब ये नहीं सपना ये सब है अपना
ये जहाँ हो प्यार का
छोटा सा ये आशियाँ बहार का
बस इक ज़रा साथ हो तेरा
तेरे तो हैं हम कब से सनम
अकेले हैं तो क्या ग़म है

फिर नहीं टूटेगा हम पे कोई तूफां
फिर नहीं टूटेगा हम पे कोई तूफां
साजना हो देखना
हर तूफ़ां का मैं करूंगी सामना
बस इक ज़रा साथ हो तेरा
तेरे तो हैं हम कब से सनम
अकेले हैं तो क्या ग़म है

अब तो मेरे साजन बीतेगा हर दिन
अब तो मेरे साजन बीतेगा हर दिन
प्यार की हो बाहों में
रंग जाएगी रुत तेरी अदाओं में
बस इक ज़रा साथ हो तेरा
तेरे तो हैं हम कब से सनम
अकेले हैं तो क्या ग़म है
चाहें तो हमारे बस में क्या नहीं
बस इक ज़रा साथ हो तेरा