Neend Churayee Meri
Kumar Sanu
5:47दिल की धड़कन कहती है टीस सी दिल में रहती है दिल ही दिल में प्यार किया पर ना कभी इज़हार किया आज साफ साफ ये कहना है आज साफ साफ ये कहना है तेरे दिल में मुझे रहना है तेरे दिल में मुझे रहना है दिल की धड़कन कहती है टीस सी दिल में रहती है दिल ही दिल में प्यार किया पर ना कभी इज़हार किया आज साफ साफ ये कहना है आज साफ साफ ये कहना है तेरे दिल में मुझे रहना है तेरे दिल में मुझे रहना है मैं तेरा दीवाना कैसे ना इकरार करू आ मेरी बाहो में जानेमन दीदार करू आँखे तो जागी है लेकिन में सोई हू पलकों में सपने है यादो में खोई हू दर्द ना कोई अब सहना है दर्द ना कोई अब सहना है तेरे दिल में मुझे रहना है तेरे दिल में मुझे रहना है हमने जो रंग भरा चाहत की तस्वीर बनी दो साँसे एक हुई में तेरी तकदीर बनी हा दुनिया को भूल गया मैने सुबह को शाम लिखा होठों से होठों पे पहली वफ़ा का नाम लिखा प्यार तेरा मेरा गहना है प्यार तेरा मेरा गहना है तेरे दिल में मुझे रहना है तेरे दिल में मुझे रहना है दिल की धड़कन कहती है टीस सी दिल में रहती है दिल ही दिल में प्यार किया पर ना कभी इज़हार किया आज साफ साफ ये कहना है आज साफ साफ ये कहना है तेरे दिल में मुझे रहना है तेरे दिल में मुझे रहना है तेरे दिल में मुझे रहना है हो तेरे दिल में मुझे रहना है