Dil Ki Dhadkan

Dil Ki Dhadkan

Udit Narayan, Amit Kumar, Viju Shah, Maya Govind, And Dev Kohli

Альбом: Beti No.1
Длительность: 4:23
Год: 2000
Скачать MP3

Текст песни

दिल की धड़कन कहती है टीस सी दिल में रहती है
दिल ही दिल में प्यार किया पर ना कभी इज़हार किया
आज साफ साफ ये कहना है आज साफ साफ ये कहना है
तेरे दिल में मुझे रहना है तेरे दिल में मुझे रहना है

दिल की धड़कन कहती है टीस सी दिल में रहती है
दिल ही दिल में प्यार किया पर ना कभी इज़हार किया
आज साफ साफ ये कहना है आज साफ साफ ये कहना है
तेरे दिल में मुझे रहना है तेरे दिल में मुझे रहना है

मैं तेरा दीवाना कैसे ना इकरार करू
आ मेरी बाहो में जानेमन दीदार करू

आँखे तो जागी है लेकिन में सोई हू
पलकों में सपने है यादो में खोई हू

दर्द ना कोई अब सहना है दर्द ना कोई अब सहना है
तेरे दिल में मुझे रहना है तेरे दिल में मुझे रहना है

हमने जो रंग भरा चाहत की तस्वीर बनी
दो साँसे एक हुई में तेरी तकदीर बनी

हा दुनिया को भूल गया मैने सुबह को शाम लिखा
होठों से होठों पे पहली वफ़ा का नाम लिखा

प्यार तेरा मेरा गहना है प्यार तेरा मेरा गहना है
तेरे दिल में मुझे रहना है तेरे दिल में मुझे रहना है

दिल की धड़कन कहती है टीस सी दिल में रहती है
दिल ही दिल में प्यार किया पर ना कभी इज़हार किया
आज साफ साफ ये कहना है
आज साफ साफ ये कहना है
तेरे दिल में मुझे रहना है
तेरे दिल में मुझे रहना है
तेरे दिल में मुझे रहना है
हो तेरे दिल में मुझे रहना है