Dekhne Walon Ne (From ''Chori Chori Chupke Chupke'')
Udit Narayan
6:14चांद सितारे बिंदिया तुम्हारी पूनम की तुम रात हो जुल्फें तुम्हारी काली घटा तुम सावन की बरसात हो बाघो में कालिया कलियों में खुशबू खुशबू की तुम बात हो मैं तुम्हारे साथ हूँ ज़िन्दगी भर तुम मेरे साथ हो मैं तुम्हारे साथ हूँ ज़िन्दगी भर तुम मेरे साथ हो आँखे मेरी बस देखे तुम्हे तुम ख़्वाबों की बरात हो होंठो पे नग़मे उनमे दुवाये तुम उनकी सौगता हो सीने में छोटा सा एक दिल है तुम उसके जज्बात हो मैं तुम्हारे साथ हूँ ज़िन्दगी भर तुम मेरे साथ हो मैं तुम्हारे साथ हूँ ज़िन्दगी भर तुम मेरे साथ हो आ आ न न न न आ आ आ आ आ आ न न न न आ आ आ आ आ आ हसी हसी वडिया ठैर ज़रा झूमालून मेरे लबों से तेरे लबों को में चुम्लूं सुबह श्याम रात दिन मांगती हूँ ये दुआ कही किसी मोड़ पे कभी हो न हम जुदा ऐसी मुलाक़ात हो मैं तुम्हारे साथ हूँ ज़िन्दगी भर तुम मेरे साथ हो मैं तुम्हारे साथ हूँ ज़िन्दगी भर तुम मेरे साथ हो खिली खिली धुप हो जवान जवान शाम हो मेरे लबों पे सनम सिर्फ तेरा नाम हो तेरा ही ख्याल हो तेरा ही सुरूर हो साजन तेरे प्यार का मांग में सिंदूर हो हाथों में यह हाथ हो मैं तुम्हारे साथ हूँ ज़िन्दगी भर तुम मेरे साथ हो मैं तुम्हारे साथ हूँ ज़िन्दगी भर तुम मेरे साथ हो चांद सितारे बिंदिया तुम्हारी पूनम की तुम रात हो जुल्फें तुम्हारी काली घटा तुम सावन की बरसात हो बाघो में कालिया कलियों में खुशबू खुशबू की तुम बात हो मैं तुम्हारे साथ हूँ ज़िन्दगी भर तुम मेरे साथ हो मैं तुम्हारे साथ हूँ ज़िन्दगी भर तुम मेरे साथ हो आँखे मेरी बस देखे तुम्हे तुम ख़्वाबों की बरात हो होंठो पे नग़मे उनमे दुवाये तुम उनकी सौगता हो सीने में छोटा सा एक दिल है तुम उसके जज्बात हो मैं तुम्हारे साथ हूँ ज़िन्दगी भर तुम मेरे साथ हो मैं तुम्हारे साथ हूँ ज़िन्दगी भर तुम मेरे साथ हो मैं तुम्हारे साथ हूँ ज़िन्दगी भर तुम मेरे साथ हो मैं तुम्हारे साथ हूँ ज़िन्दगी भर तुम मेरे साथ हो