Jaane Kyon Log Pyar

Jaane Kyon Log Pyar

Udit Narayan

Альбом: Dil Chahta Hai
Длительность: 4:50
Год: 2001
Скачать MP3

Текст песни

जाने क्यूँ लोग प्यार करते हैं

जाने क्यूँ वो किसी पे मरते हैं

जाने क्यूँ लोग प्यार करते हैं
जाने क्यूँ वो किसी पे मरते हैं
जाने क्यूँ जाने क्यूँ 

जाने क्यूँ जाने क्यूँ जाने क्यूँ

प्यार में सोचिए तो बस गम है
प्यार में जो सितम भी हो कम है
प्यार में सर झुकाना पड़ता है
दर्द में मुस्कुराना पड़ता है
ज़हर क्यूँ ज़िंदगी में भरते हैं

जाने क्यूँ लोग प्यार करते हैं

जाने क्यूँ जाने क्यूँ
जाने क्यूँ जाने क्यूँ जाने क्यूँ

प्यार बिन जीनें में रखा क्या है
प्यार जिस को नहीं वो तन्हा है

प्यार बिन जीनें में रखा क्या है
प्यार जिस को नहीं वो तन्हा है
प्यार सौ रंग ले के आता है
प्यार ही ज़िंदगी सजाता है
लोग छुप छुप के प्यार करते हैं

जानें क्यूँ साफ़ कहते डरते हैं
जाने क्यूँ जाने क्यूँ
जाने क्यूँ जाने क्यूँ जाने क्यूँ

(वो मुझे साथ मे ले डूबा वो मुझे साथ मे ले डूबा)
प्यार बेकार की मुसीबत है

प्यार हर तरह खूबसूरत है

हो प्यार से हम दूर ही अच्छे
अरे प्यार के सब रूप हैं सच्चे
हो प्यार के घाट जो उतरते हैं
डूबते हैं न वो उभरते हैं जाने क्यूँ
प्यार तो खेर सभी करते हे
जाने क्यू आप ही मुखरते हे जाने क्यूँ जाने क्यूँ
जाने क्यूँ जाने क्यूँ जाने क्यूँ

वो मुझे साथ मे ले डूबा वो मुझे साथ मे ले डूबा