Panchhi Soor Main Gaate Hain

Panchhi Soor Main Gaate Hain

Udit Narayan

Альбом: Sirf Tum
Длительность: 6:24
Год: 1999
Скачать MP3

Текст песни

पंछी सुर में गाते हैं
भँवरे गुनगुनाते हैं
घुँघरू बजाती है हवा आ आ
ऐसे मुस्कुराती है यूं फ़िज़ा बुलाती है
जैसे हो ये मेरी दिलरुबा
पंछी सुर में गाते हैं
भँवरे गुनगुनाते हैं
घुँघरू बजाती है हवा
ऐसे मुस्कुराती है यूं फ़िज़ा बुलाती है
जैसे हो ये मेरी दिलरुबा
जैसे हो ये मेरी दिलरुबा

देखो क्या घनेरे
ऊँचे ऊँचे परबतों के साए हैं
चल के यूं मचल के
रंग बदल के हमसे मिलने आए हैं
हो देखो क्या घनेरे
ऊँचे ऊँचे परबतों के साए हैं
चल के यूं मचल के
रंग बदल के हमसे मिलने आए हैं
खुशबु है पहारो की
मस्ती है नज़ारों की
सबके दिल पे छाया है नशा आ
अरे ऐसे मुस्कुराती है यूं फ़िज़ा बुलाती है
जैसे हो ये मेरी दिलरुबा
पंछी सुर में गाते हैं
भँवरे गुनगुनाते हैं
घुँघरू बजाती है हवा आ
ऐसे मुस्कुराती है यूं फ़िज़ा बुलाती है
जैसे हो ये मेरी दिलरुबा

नैया बिन खिवैया
जाने कैसे साहिलों पे आती है
धारा इस नदी की
हर किसी को इक दिन तो मिलाती है
ओह नैया बिन खिवैया
जाने कैसे साहिलों पे आती है
धारा इस नदी की
हर किसी को इक दिन तो मिलाती है
सच्ची ये कहानी है पानी ज़िंदगानी है
सारे जग को है ये पता आ
हो ऐसे मुस्कुराती है यूं फ़िज़ा बुलाती है
जैसे हो ये मेरी दिलरुबा
पंछी सुर में गाते हैं
भँवरे गुनगुनाते हैं
घुँघरू बजाती है हवा आ
ऐसे मुस्कुराती है यूं फ़िज़ा बुलाती है
जैसे हो ये मेरी दिलरुबा
जैसे हो ये मेरी दिलरुबा
जैसे हो ये मेरी दिलरुबा