Pyar Humein Pyar Tum

Pyar Humein Pyar Tum

Udit Narayan

Альбом: Daag The Fire
Длительность: 5:05
Год: 1998
Скачать MP3

Текст песни

चल बाँध ले पैरों में घुँघरू
इश्क इश्क इश्क ओ तेरा इश्क

प्यार हमें, प्यार तुम कितना करते हो
ओ हो हो
प्यार हमें, प्यार तुम कितना करते हो
यार मेरे यार हम पे कितना मरते हो
ओ हो हो
बोल रहा तेरी आँख का काजल
दिल है मेरा तेरे इश्क में पागल
और ज्यादा मैं क्या बोलूँ रे
प्यार हमें प्यार तुम तुम कितना करते हो
ओ हो हो
यार मेरे यार हम पे कितना मरते हो
ओ हो हो
शांवा शांवा
मैं तेरे हुस्न का मस्ताना, तेरी इस चाल पे मर जाना
नशा तुझे सौ बोतल का, तेरी मस्ती का मैं प्यासा
है मेरे पीछे ये सारा ज़माना, डाल न मुझपे तु ऐसे दाना
देखो जी देखो तुम यूँ ना बहको, होश में आ जाओ
ओ पहले नच कुड़िये मेरे नाळ, नच कुड़िये मेरे नाळ
प्यार हमें प्यार तुम कितना करते हो
ओ हो हो
यार मेरे यार हम पे कितना मरते हो
होहो हो

समझती हूँ मैं दिलजानी, तेरी नियत में बेईमानी
बना के झूठे अफ़साने, छेड़ ना मुझको दीवाने
है तेरे दम से ये मेरी कहानी, तेरे सिवा क्या ये ज़िन्दगानी
तु जो कहे तो तुझपे ऐ जाना, जान लुटा दूँ मैं
ओ पहले नच माहिया मेरे नाळ, नाच सोणेया मेरे नाळ
प्यार हमें प्यार तुम कितना करते हो
ओ हो हो
यार मेरे यार हम पे कितना मरते हो
ओ हो हो
बोल रहा तेरी आँख का काजल
दिल है मेरा तेरे इश्क में पागल
और ज्यादा मैं क्या बोलूँ रे
प्यार हमें प्यार तुम तुम कितना करते हो
ओ हो हो
यार मेरे यार हम पे कितना मरते हो
ओ हो हो