Main Yahaan Hoon
Udit Narayan
4:55रिश्ता तेरा रिश्ता मेरा, एक डोर है जो कोई तोड़ेगा क्या मासूम सा चेहरा तेरा, माने ना माने कोई दिल है मेरा रिश्ता तेरा रिश्ता मेरा तेरी एक मुस्कान के लिए, कुछ भी कर जाउ माई जी तो चाहता है खुद ही तेरा खिलोना बन जाउ माई थाम के हाथ मेरे संग, चलता है भी जब कभी ऐसा लगता है साथ चल रही है मेरी जिंदगी बहुत हस्ते रहे जिंदगी भर, तुझे लग जाए मेरी उमर बहुत हस्ते रहे जिंदगी भर, तुझे लग जाए मेरी उमर रिश्ता तेरा रिश्ता मेरा, एक डोर है जो कोई तोड़ेगा क्या डर हो गया हर अँधेरा, मन में जला एक दिया तेरे प्यारे होठों से, तूने जब नाम मेरा लिया जब पुकारूंगा प्यार से, तो भी आएगा दौड़ के जी रहा हूं मैं तेरी खातिर, ये दुनिया को छोड़ के तेरे क़दमों में रख दू जहाँ, आ तुझमें बसे है मेरी जान तेरे क़दमों में रख दू जहाँ, आ तुझमें बसे है मेरी जान रिश्ता तेरा रिश्ता मेरा, एक डोर है जो कोई तोड़ेगा क्या मासूम सा चेहरा तेरा, माने ना माने कोई दिल है मेरा रिश्ता तेरा रिश्ता मेरा