Tune Zindagi Mein Aake (Duet Version) (From "Humraaz")

Tune Zindagi Mein Aake (Duet Version) (From "Humraaz")

Udit Narayan

Длительность: 4:45
Год: 2018
Скачать MP3

Текст песни

तूने ज़िंदगी में आके...
तूने ज़िंदगी में आके ज़िंदगी, हो
ज़िंदगी बदल दी
तूने ज़िंदगी में आके ज़िंदगी, हो
ज़िंदगी बदल दी

तूने प्यार यूँ निभा के ज़िंदगी, हो
ज़िंदगी बदल दी (ज़िंदगी बदल दी)

इश्क़ में तेरे हम क्या से क्या हो गए
भूलकर ये जहाँ बस तुम्हारे हो गए
छूना तो दूर है, अब ना मंज़ूर है
कोई मेरे सिवा तेरा ज़िक्र भी करे

तूने फ़ासले मिटा के...
तूने फ़ासले मिटा के ज़िंदगी, हो
ज़िंदगी बदल दी
तूने ज़िंदगी में आके ज़िंदगी, हो
ज़िंदगी बदल दी

ऐसी दीवानगी हमने देखी नहीं
जान-ए-जाँ, सोचकर हमको लगता है डर
तू है मेरा जुनून, मेरे दिल का सुकून
मैं दीवाना हूँ तेरा, कोई कुछ भी कहे

इस मोड़ पे यूँ लाके...
इस मोड़ पे यूँ लाके ज़िंदगी, हो
ज़िंदगी बदल दी
तूने ज़िंदगी में आके ज़िंदगी, हो
ज़िंदगी बदल दी

ज़िंदगी बदल दी
ज़िंदगी बदल दी
ज़िंदगी बदल दी
ज़िंदगी बदल दी
ज़िंदगी बदल दी