Aisi Hai Hawa

Aisi Hai Hawa

Udit Narayan, Vaibhav Bundhoo, & Hussain Haidry

Длительность: 2:52
Год: 2018
Скачать MP3

Текст песни

वही तुम और हम, वही हम हैं
फ़ासले बस अब ज़रा कम हैं
पल पल पुकारे जो वो धड़कनें भी हैं
लहरों पे चलते क़दम हैं
मंज़िल की फ़िक्र भी कम है
बेपरवाह हो के हम संग चल चलें
ऐसी है हवा यहाँ (हवा यहाँ)
कि हम भी खुद को खो के बह गए (खो के बह गए)
ऐसी है हवा यहाँ
कि हम भी खुद को खो के बह गए

बहके बहके हम, बहके बहके हम ऐसे
दो बादल घुल जाएँ एकदूजे में जैसे
अंबर से फिर देखें हम सतरंगी किरणें
मन हो तो बूँदें बन के जम के बरसें
ऐसी है हवा यहाँ (हवा यहाँ)
कि हम भी खुद को खो के बह गए (खो के बह गए)
ऐसी है हवा यहाँ
कि हम भी खुद को खो के बह गए

वही तुम और हम, वही हम हैं
ना ही डर और ना कोई ग़म है
उम्मीदों की राहों में रोशनी भी है
वही तुम और हम, वही हम हैं
फ़ासले बस अब ज़रा कम हैं
नए नए नज़ारों से नई धड़कनें हैं
ऐसी है हवा यहाँ
कि हम भी खुद को खो के बह गए (खो के बह गए)
ऐसी है हवा यहाँ
कि हम भी खुद को खो के बह गए