Woh Lamhe Woh Baatein (From "Zeher")
Atif Aslam
5:21रफ़्ता रफ़्ता सनम तुमसे मिली नज़र तो हुआ है असर ख्वाब सा ये जहाँ फर्श धुआँ धुआँ जन्नतों का शहर हम तेरे हो गये या खुदा इश्क़ में गुमशुदा दिल जिगर रफ़्ता रफ़्ता सनम तुमसे मिली नज़र तो हुआ है असर रफ़्ता रफ़्ता सनम तुमसे मिली नज़र तो हुआ है असर तू ही तू हर सूह, तू ही तू तू ही ख्वाब है तू ही मेरे रूबरू तू ही तू हर सूह, तू ही तू तू ही ख्वाब है तू ही मेरे रूबरू कदमा च तेरे अस्सी तलियाँ विछैये ने नैना तों चुराए तक के ना मर जाइए ने नैना तों चुराए तक के ना मर जाइए उसने निगाह से किया सलाम है उसने निगाह से किया सलाम है दिल में है दर्द सा फिर भी आराम है थम आया ये समा होश है लापता तेरा दीदार कर रफ़्ता रफ़्ता सनम तुमसे मिली नज़र तो हुआ है असर ख्वाब सा ये जहाँ फर्श धुआँ धुआँ जन्नतों का शहर रफ़्ता रफ़्ता सनम तुमसे मिली नज़र तो हुआ है असर ख्वाब सा ये जहाँ फर्श धुआँ धुआँ जन्नतों का शहर