Tum Ho (Feat. Farid Ahmed)
Umashankar Kathak
5:44तेरी आँखों में मैंने देखा सपना, तू जो मिला, लगा जैसे खो गया हर गम यहाँ। तेरे बिन अधूरी है ये राहें, तू जो मिला, बन गया मेरी हर साँस का साथी। चाँदनी रातों में तेरी याद सताए, तू जो मिला, दिल को मिला नया जहाँ। तेरे साथ हर पल है अद्भुत, तू जो मिला, जीने का मिला नया बहाना। धुंधली सी यादों में तेरा चेहरा झलके, तू जो मिला, बिखरा दिया मेरे अरमानों का तारा। तेरी मुस्कान से रोशन हुआ ये जीवन, तू जो मिला, बन गया मेरा सहारा। हर ख्वाब में तेरी छवि बसी है, तू जो मिला, दिल को मिला नया एहसास। तेरे बिन अधूरी है ये दुनिया, तू जो मिला, बन गया मेरी हर धड़कन का विश्वास। तू जो मिला, तू जो मिला, तेरे बिन अब कैसे जियूँ मैं ये ना बताया। तू जो मिला, तू जो मिला, तेरे साथ ही अब मेरा जीवन सजाया।