Karti Hoon Vrat Tumhara

Karti Hoon Vrat Tumhara

Usha Mangeshkar & Chorus

Альбом: Jai Santoshi Maa
Длительность: 5:52
Год: 1975
Скачать MP3

Текст песни

करती हू तुम्हारा व्रत मै स्वीकार करो माँ
मंझधार मे मै अटकी बेड़ा पार करो माँ
बेड़ा पार करो माँ
हे माँ संतोषी माँ संतोषी
करती हू तुम्हारा व्रत मै स्वीकार करो माँ
मंझधार मे मै अटकी बेड़ा पार करो माँ
बेड़ा पार करो माँ
हे माँ  संतोषी माँ  संतोषी

बैठी हू बड़ी आशा से तुम्हारे दरबार मे
बैठी हू बड़ी आशा से तुम्हारे दरबार मे
क्यो रोए तुम्हारी बेटी इस निर्दे संसार मे
पलटा दो मेरी भी किस्मत
पलटा दो मेरी भी किस्मत
चमत्कार करो माँ
मंझधार मे मै अटकी बेड़ा पार करो माँ
बेड़ा पार करो माँ
हे माँ  संतोषी माँ  संतोषी

मेरे लिए तो बंद है
दुनिया की सब राहे
मेरे लिए तो बंद है
दुनिया की सब राहे
कल्याण मेरा हो सकता है
माँ आप जो चाहे
चिंता की आग से मेरा
चिंता की आग से मेरा
उधार करो माँ
मंझधार मे मै अटकी बेड़ा पार करो माँ
बेड़ा पार करो माँ
हे माँ संतोषी माँ संतोषी

दुर्भाग्या की दीवार को तुम आज हटा दो
दुर्भाग्या की दीवार को तुम आज हटा दो
माँ टेश्वरी वापस मेरे सौभाग्या को ला दो
इस अभागिनी नारी से
इस अभागिनी नारी से कुच्छ प्यार करो माँ
मंझधार मे मै अटकी बेड़ा पार करो माँ
बेड़ा पार करो माँ
हे माँ  संतोषी माँ  संतोषी
करती हू तुम्हारा व्रत मै स्वीकार करो माँ
मंझधार मे मै अटकी बेड़ा पार करो माँ
बेड़ा पार करो माँ
हे माँ  संतोषी माँ  संतोषी