Tere Ishq Ka Mujhpe Hua Ye Asar / Dialogue : Halat Kuch Ti Apni Bhi ( Nagin ) (Nagin / Soundtrack Version)

Tere Ishq Ka Mujhpe Hua Ye Asar / Dialogue : Halat Kuch Ti Apni Bhi ( Nagin ) (Nagin / Soundtrack Version)

Various Artists

Длительность: 6:51
Год: 1976
Скачать MP3

Текст песни

तेरे इश्क़ का मुझपे हुआ ये असर है
तेरे इश्क़ का मुझपे हुआ ये असर है
न अपनी कबर है न दिल की खबर है
तेरे इश्क़ का मुझपे हुआ ये असर है
तेरे इश्क़ का मुझपे हुआ ये असर है
जिधर देखती हूँ तू आता नज़र है
तेरे इश्क़ का मुझपे हुआ ये असर है
तेरे इश्क़ का मुझपे हुआ ये असर है

मुझे प्यार ऐसा तुम्हारा मिला है
के कलियों को जैसे नज़ारा मिला है
जो शीशे में मुझको इशारा मिला है
के तूफ़ान को जैसे किनारा मिला है
तेरी ही नज़र पे ये मेरी नज़र है
तेरे इश्क़ का मुझपे हुआ ये असर है
तेरे इश्क़ का मुझपे हुआ ये असर है

मेरी याद को खूबसूरत बना दो
मुलाकात को अब मोहब्बत बना दो
अगर मौत भी हो गले से लगा दो
मुझे अपने दिल की जरुरत बना दो
इसी रात में अब तो मेरी सहेर है
तेरे इश्क़ का मुझपे हुआ ये असर है
तेरे इश्क़ का मुझपे हुआ ये असर है

ये जी चाहता है ओ मेरे सनम
के दो की जगह एक हो जाएँ हम
तेरे हाथ है मौत और ज़िंदगी
लो अब आ गई फैसले की घड़ी
होता नहीं अब तो मुझसे सबर है
तेरे इश्क़ का मुझपे हुआ ये असर है
तेरे इश्क़ का मुझपे हुआ ये असर है
न अपनी कबर है न दिल की खबर है
तेरे इश्क़ का मुझपे हुआ ये असर है
तेरे इश्क़ का मुझपे हुआ ये असर है