Deewangi Ko Tu Meri Pehchaan Jaayegi (Jhankar)

Deewangi Ko Tu Meri Pehchaan Jaayegi (Jhankar)

Vinod Rathod

Альбом: Gambler (Jhankar)
Длительность: 6:58
Год: 1995
Скачать MP3

Текст песни

मोहब्बत है ये इनायत है ये
चाहत है ये इबादत है ये

हो हो हो हे हे हे ला ला ला
दीवानगी को तू, मेरी पहचान जाएगी
दीवानगी को तू, मेरी पहचान जाएगी
जब तेरी मोहब्बत मे, मेरी जान जाएगी
जब तेरी मोहब्बत मे, मेरी जान जाएगी

मोहब्बत है ये इनायत है ये
चाहत है ये इबादत है ये

दुनिया भी अपने प्यार को, फिर मान जाएगी
दुनिया भी अपने प्यार को, फिर मान जाएगी
जब तेरी मोहब्बत मे, मेरी जान जाएगी
जब तेरी मोहब्बत मे, मेरी जान जाएगी

इस दिल की हर धड़कन पे, तेरा नाम लिख दिया
तेरा नाम लिख दिया, तेरा नाम लिख दिया
मैने तो इस जीवन पे, तेरा नाम लिख दिया
तेरा नाम लिख दिया, तेरा नाम लिख दिया

मेरी नस नस मे समा गया, तेरा प्यार ओ सनम
मेरी नस नस मे समा गया, तेरा प्यार ओ सनम
बिंदिया काजल कंगन पे, तेरा नाम लिख दिया

हो मैं नाम अपने कर लूँगा, तेरे सारे गम
मैं नाम अपने कर लूँगा, तेरे सारे गम
तेरे लाबो पे मेरी ये, मुस्कान जाएगी
तेरे लाबो पे मेरी ये, मुस्कान जाएगी

जब तेरी मोहब्बत मे, मेरी जान जाएगी
जब तेरी मोहब्बत मे, मेरी जान जाएगी

हम्म ओ ओ ओ
हम्म ओ ओ ओ

मरके भी लौट आउंगी, तेरे लिए सनम
तेरे लिए सनम, तेरे लिए सनम
हर युग मे तुझको चाहूँगी, खाई है ये कसम
खाई है ये कसम, खाई है ये कसम

इस प्यार से होगी मेरी, ये जिंदगी ख़तम
इस प्यार से होगी मेरी, ये जिंदगी ख़तम
मैं भी तेरे वासते लूँगा, कई जानम

ओ मिलके जुदा ना हो कभी, माँगी है ये दुआ
मिलके जुदा ना हो कभी, माँगी है ये दुआ
तुझपे ही मेरी जिंदगी, कुर्बान जाएगी
तुझपे ही मेरी जिंदगी, कुर्बान जाएगी

दीवानगी को तू, मेरी पहचान जाएगी
दीवानगी को तू, मेरी पहचान जाएगी
जब तेरी मोहब्बत मे, मेरी जान जाएगी
जब तेरी मोहब्बत मे, मेरी जान जाएगी

मोहब्बत है ये इनायत है ये
चाहत है ये इबादत है ये
मोहब्बत है ये इनायत है ये
चाहत है ये इबादत है ये