Ek Yaad Ke Sahare

Ek Yaad Ke Sahare

Vinod Rathod

Длительность: 8:17
Год: 1995
Скачать MP3

Текст песни

एक याद के सहारे ज़िन्दगी गुज़ार देंगे
एक याद के सहारे ज़िन्दगी गुज़ार देंगे
जा बेवफ़ा, तुझे हम दिल से उतार देंगे
जा बेवफ़ा, तुझे हम दिल से उतार देंगे
एक याद के सहारे ज़िन्दगी गुज़ार देंगे
एक याद के सहारे ज़िन्दगी गुज़ार देंगे
जा बेवफ़ा, तुझे हम दिल से उतार देंगे
जा बेवफ़ा, तुझे हम दिल से उतार देंगे
एक याद के सहारे ज़िन्दगी गुज़ार देंगे

तेरे प्यार को हमने समझा था ज़िन्दगी
मेरी भूल थी वो शायद, तेरी थी दिल्लगी

तूने की जो बेवफ़ाई मुझको नहीं कोई ग़म
दिल टूटना था टूटा, अफ़सोस करे क्या हम?
दिल टूटना था टूटा, अफ़सोस करे क्या हम?
जा बेवफ़ा, तुझे हम दिल से उतार देंगे
जा बेवफ़ा, तुझे हम दिल से उतार देंगे
एक याद के सहारे ज़िन्दगी गुज़ार देंगे

फ़रेबी तेरे वादें दिल से गुज़र गएँ
सँवरने से पहले ही सपने बिखर गएँ

मेरी आँख से जो निकले वो अश्क़ ये कहेंगे
"ग़म के भँवर में हम तो डूबे नहीं रहेंगे
ग़म के भँवर में हम तो डूबे नहीं रहेंगे"
जा बेवफ़ा, तुझे हम दिल से उतार देंगे
जा बेवफ़ा, तुझे हम दिल से उतार देंगे
एक याद के सहारे ज़िन्दगी गुज़ार देंगे
एक याद के सहारे ज़िन्दगी गुज़ार देंगे
जा बेवफ़ा, तुझे हम दिल से उतार देंगे
जा बेवफ़ा, तुझे हम दिल से उतार देंगे