Chhod Aaye Hum (From "Maachis")
Vishal Bhardwaj
5:13तुम गए, सब गया तुम गए, सब गया मैं अपनी ही मिट्टी तले दब गया तुम गए, सब गया तुम गए, सब गया मैं अपनी ही मिट्टी तले दब गया तुम गए... कोई आया था कुछ देर पहले यहाँ लेके मिट्टी से लेपा हुआ आसमाँ क़ब्र पर डालकर वो गया कब गया? तुम गए, सब गया तुम गए, सब गया हाथों-पैरों में तन्हाइयाँ चलती हैं मेरी आँखों में परछाइयाँ चलती हैं एक सैलाब था, सारा घर बह गया फिर भी जीने का थोड़ा सा डर रह गया साँस की फाँस क्यूँ दे गया? जब गया तुम गए, सब गया तुम गए, सब गया मैं अपनी ही मिट्टी तले दब गया तुम गए, सब गया तुम गए, सब गया