Veere

Veere

Vishal Mishra, Aditi Singh Sharma, Dhvani Bhanushali, Nikita Ahuja, Payal Dev, Iulia Vantur, And Sharvi Yadav

Альбом: Veere Di Wedding
Длительность: 4:28
Год: 2018
Скачать MP3

Текст песни

हम तो ऐसे
टूटे फूटे से
थम थडम से
दिन दहाड़े
बैठे बैठे गिर गए
मुंह के बाल यूँ
हमने सोचा
हमें तो भाई सब पता है
मिल रही इस
ग़लतफ़हमी की सज़ा है
इरादे तेरे मेरे
बिलकुल थे टेढ़े मेढ़े
जैसे हम हैं उल्टे सीधे से
छोड़ों ना रोना धोना
जब तक के समय है ना
यारी यारों की
वीरे वीरे वीरे जिन्द अपनी
अव्व अव्व अव्व
वीरे वीरे वीरे जिन्द अपनी
अव्व अव्व अव्व
वीरे वीरे वीरे जिन्द अपनी
हो अव्व अव्व अव्व
वीरे वीरे वीरे जिन्द अपनी
अव्व अव्व अव्व

बिगड़ी सी आदत है
साली सालों की ये
बिखरे से ख्वाबों को मुठी
भर के जी ले
लम्हों को डिब्बे में बंध
करके हम जी ले
ओ हो ओ
गहरी है मीलों सी
यारी अपनी वीरे
उतरे जो मौजों में
लम्बी साँसे खीचे
बन जाए किनारे
दो पैरों के नीचे
हो ओ वो
इरादे तेरे मेरे
बिलकुल थे टेढ़े मेढ़े
जैसे हम हैं उल्टे सीधे से
छोड़ों ना रोना धोना
जब तक के समय है ना
यारी यारों की
वीरे वीरे वीरे जिन्द अपनी
अव्व अव्व अव्व
वीरे वीरे वीरे जिन्द अपनी
अव्व अव्व अव्व
वीरे वीरे वीरे जिन्द अपनी
हो अव्व अव्व अव्व
वीरे वीरे वीरे जिन्द अपनी
अव्व अव्व अव्व

हुआ क्या
क्यूँ हुआ
जाने दे ना
जाने दे ना
सुनो ना हरी सी
बातें झूठी रूठी
दबे पाऊँ
ख़ुशी को आने दे ना
आने दे ना
येही है ज़िन्दगी
कभी खट्टी
कभी मीठी
हौले हौले
धीरे धीरे
दिल के कमरे खोल दे
ओ यार
खिड़की पे टांगेंगे
गुब्बारे चाँद के(अव्व)
वीरे वीरे वीरे जिन्द अपनी
वीरे वीरे वीरे जिन्द अपनी
वीरे वीरे वीरे जिन्द अपनी
हो अव्व अव्व अव्व
वीरे वीरे वीरे जिन्द अपनी
अव्व अव्व अव्व