Chandaniya

Chandaniya

Vishal Mishra

Альбом: Master Of Melody
Длительность: 3:37
Год: 2025
Скачать MP3

Текст песни

तेरे इश्क़ से रोशन है मेरा जहाँ
तू आया बनके मेरे लिए ही सुबह
तेरे बिन अंधेरों से घिरा था मैं
तू मेरा पूनम का चाँद है, जान-ए-जानां
तेरे ख्वाबों से भरी हैं मैंने अपनी आँखें
खुश हूँ अपने दिल के अंदर तेरा शहर बसा के
तेरे चेहरे का उजाला कुछ इस तरह छलकता है मेरे चेहरे पर
दिन भी भीग जाती है, तेरे साथ बीती रातों में
चन्ना वे, मेरी चांदनिया
चन्ना वे, मेरी चांदनिया
हर जगह बस तेरा ही नूर है
चन्ना वे, मेरी चांदनिया
मैं यही दुआ माँगता हूँ, जानिया
कि पाऊँ तेरी मेहरबानियाँ
हर जगह बस तेरा ही नूर है
चन्ना वे, मेरी चांदनिया
चांदनिया वे, चांदनिया वे
चांदनिया, अपना नूर फैला दे, चन्ना
चांदनिया वे, चांदनिया वे
चांदनिया, मुझे तेरा बन जाना है
मेरा होकर, तूने मुझ पर
कितना बड़ा एहसान किया
मुझे तो अंधेरों की आदत थी
तूने ही दिल का चाँद दिया
तू आकर मेरी ज़िंदगी में खुशियाँ लाई
हर पल होंठों पर हँसी है तेरी वजह से
तेरे इश्क़ ने इस दिल की
हर गली को रोशन कर दिया
चन्ना वे, मेरी चांदनिया
चन्ना वे, मेरी चांदनिया
हर जगह बस तेरा ही नूर है
चन्ना वे, मेरी चांदनिया
मैं यही दुआ माँगता हूँ, जानिया
कि पाऊँ तेरी मेहरबानियाँ
हर जगह बस तेरा ही नूर है
चन्ना वे, मेरी चांदनिया
तेरे इश्क़ से रोशन है मेरा जहाँ
तू आया बनके मेरे लिए ही सुबह
तेरे बिन अंधेरों से घिरा था मैं
तू मेरा पूनम का चाँद है, जान-ए-जानां
चन्ना वे, मेरी चांदनिया
चन्ना वे, मेरी चांदनिया
हर जगह बस तेरा ही नूर है
चन्ना वे, मेरी चांदनिया