Teri Hogaiyaan
Vishal Mishra
2:56मिला तुझे तो ये लगा "क्यूँ ना तुझे पहले मिला?" मिला तुझे तो ये लगा "क्यूँ ना तुझे पहले मिला?" वैसे ज़्यादा नहीं है पहचान तुझसे लगे फिर भी क्यूँ सब है आसान तुझसे? वैसे तो हम अजनबी, ऐसा कभी लगा नहीं कभी तू भी बता मिल के मुझे, तुझे क्या लगा थोड़ी-थोड़ी हलचल है तुझसे थोड़ा-थोड़ा तुझसे सुकूँ थोड़ी-थोड़ी हलचल है तुझसे थोड़ा-थोड़ा तुझसे सुकूँ मिली तुझे तो ये लगा "क्यूँ ना मुझे पहले मिला?" मिली तुझे तो ये लगा "क्यूँ ना मुझे पहले मिला?" तू पास है तो, तू साथ है तो बस तेरा होना है काफ़ी अभी मिलते रहो तुम, कुछ ना कहो तुम बस तेरा मिलना ही काफ़ी है साथ तेरा जादू सा है जादू सी हैं संग तेरे चुप्पियाँ हैं बेसबर थोड़े से, मगर रहने भी दे ना ज़रा अनकहा थोड़ी-थोड़ी हलचल है तुझसे थोड़ा-थोड़ा तुझसे सुकूँ थोड़ी-थोड़ी हलचल है तुझसे थोड़ा-थोड़ा तुझसे सुकूँ मिला तुझे तो ये लगा "क्यूँ ना तुझे पहले मिला? क्यूँ ना तुझे पहले मिला?"