Radha Gori Gori
Indresh Upadhyay
5:55तुलसी ने झूम के गाई कोई मस्त मगन चौपाई पागल है ख़ुशी से नैना घर आये मेरे रघुराई हो राम चंद्र जहाँ ठुमक चले हर्षित है वो अंगनायी क्या सुनना है क्या कहना घर आये रघुराई अब आठों पहर तेरे मंदिर में गुजारा है नगरी है अयोध्या की सरजू का किनारा है मेरे राम लला हर दिन तेरा ही नजारा है नगरी है अयोध्या की सरजू का किनारा है मेरे राम लला हर दिन तेरा ही नजारा है सुखी नदी में जैसे मछली बहे नाथ बिन तेरे हम ऐसे जीते रहे हो ओ ओ आज बावरा तो होना बनता है प्रभु बन गये हैं फूल सारे दर्द जो सहे तेरी खड़ाऊ शीश पे लेके जोगी बने नाचें हम तू जो कहे तू जितना भरत का था उतना ही हमारा है नगरी है अयोध्या की सरजू का किनारा है मेरे राम लला हर दिन तेरा ही नजारा है नगरी है अयोध्या की सरजू का किनारा है मेरे राम लला हर दिन तेरा ही नजारा है कण कण लाज हुआ कौशल्या दशरथ हुये है पनघट पोखर वो दिन आया जिसका रास्ता नैनों ने देखा रो धोकर सारे कोने सारे कूचे पर तू दीपो से भी पूछे अपने राम लला आ जाये जाने कौन गली से होकर चल प्रान उसे देदे प्रणो से जो प्यारा है नगरी है अयोध्या की सरजू का किनारा है मेरे राम लला हर दिन तेरा ही नजारा है सियावर रामचन्द्र की जय राजा रामचन्द्र की जय सियावर रामचन्द्र की जय राजा रामचन्द्र की जय सियावर रामचन्द्र की जय मेरे रामचन्द्र की जय राजा रामचन्द्र की जय सियावर रामचन्द्र की जय सियावर रामचन्द्र की जय राजा रामचन्द्र की जय सियावर रामचन्द्र की जय राजा रामचन्द्र की जय