Yaad Reh Jaati Hai (From "The Buckingham Murders")

Yaad Reh Jaati Hai (From "The Buckingham Murders")

B Praak

Длительность: 4:14
Год: 2024
Скачать MP3

Текст песни

दूर तक जाके आंखें
लौट आई है खाली
है जहां दूसरा जिसमें
तुमने दुनिया बसा ली

दूर तक जाके आंखें
लौट आई है खाली
है जहां दूसरा जिसमें
तुमने दुनिया बसा ली

सामने क्यों नहीं हो तुम
दिल में बस ये बात रह जाती है
तू ना हो तो हर चीज मिट जाती है
जिंदगी और भी हमें तड़पाती है
याद याद याद
बस याद रह जाती है
याद याद याद
बस याद रह जाती है

पास कहने को मेरे कुछ भी बचा नहीं
था सिर्फ तू ही मेरा तू भी रहा नहीं
हो पास कहने को मेरे कुछ भी बचा नहीं
था सिर्फ तू ही मेरा तू भी रहा नहीं
एक बार कोई मुझे दे दे कर्म अबकी
तो में लिख दूँ वो जो किस्मत में लिखा नहीं
सांस चलती हे धड़कन रुक जाती हे
दिल की आवाज बस तुझको बुलाती हे
याद याद याद
बस याद रह जाती है
याद याद याद
बस याद रह जाती है

क्यों बिखरते हे खवाब रेत के मकानों से
तू गुजरती हे जिंदगी इम्तिहानो से
हे तो आखिर में टूट जाना इसे यूँ ही
साथ दिल के तो ये ही होता हे जमानो से
साथ दिल के तो ये ही होता हे जमानो से
तू नहीं तो हर चीज मिट जाती हे
जिंदगी और भी हमे तड़पाती हे
याद याद याद
बस याद रह जाती है
याद याद याद
बस याद रह जाती है
वो तेरी याद
वो तेरी याद
याद याद याद
बस याद रह जाती है