Hue Bechain (From "Ek Haseena Thi Ek Deewana Tha")
Yasser Desai & Palak Muchhal
5:08आँखों में आँसू लेके होठों से मुस्कुराए आँखों में आँसू लेके होठों से मुस्कुराए हम जैसे जी रहे है कोई जीके तो बताए हम जैसे जी रहे है कोई जीके तो बताए आँखों में आँसू लेके होठों से मुस्कुराए आँखों में आँसू लेके होठों से मुस्कुराए हम जैसे जी रहे है कोई जीके तो बताए हम जैसे जी रहे है कोई जीके तो बताए जो टूट के ना टूटे कोई ऐसा दिल दिखाये जो टूट के ना टूटे कोई ऐसा दिल दिखाये हम जैसे जी रहे है कोई जीके तो बताए हम जैसे जी रहे है कोई जीके तो बताए मैंने तो की मोहब्बत तूने की बेवफाई तक़दीर ये हमारी किस मोड पे ले आई तक़दीर ये हमारी किस मोड पे ले आई टूटे है इस तराह दिल आवाज़ तक ना आए टूटे है इस तराह दिल आवाज़ तक ना आए हम जैसे जी रहे है कोई जीके तो बताए हम जैसे जी रहे है कोई जीके तो बताए अफसोस मेरे दिल को मुझको भुला दिया है मेरी वफा का तूने अच्छा सिला दिया है मेरी वफा का तूने अच्छा सिला दिया है तुमने तो केह दिया हाँ बयान भी कर ना पाये तुमने तो केह दिया हाँ बयान भी कर ना पाये हम जैसे जी रहे है कोई जीके तो बताए हम जैसे जी रहे है कोई जीके तो बताए आँखों में आँसू लेके होठों से मुस्कुराए आँखों में आँसू लेके होठों से मुस्कुराए हम जैसे जी रहे है कोई जीके तो बताए हम जैसे जी रहे है कोई जीके तो बताए हम जैसे जी रहे है कोई जीके तो बताए हम जैसे जी रहे है कोई जीके तो बताए.