Teri Yaadon Mein

Teri Yaadon Mein

Yasser Desai

Длительность: 3:54
Год: 2017
Скачать MP3

Текст песни

हुआ है क्या नहीं खबर
पर कुछ तो है अलग मगर
मैं जानती न कुछ अगर अगर
बता दे क्या हो गया

फिर होना क्या है मैं हूँ तुम भी हो
मेरे पास हो तुम पर गुम ही हो
मेरे अश्कों की हो तुम वजह
मेरे होठों की हो  हँसी

तेरी यादों में
में खो गया
खुद से जुदा मैं भी हो गयी
तेरी यादों में मैं भी खो गयी
खुद से जुदा मैं यूँ हो गया

तेरी यादों में

कभी कहीं तो हम मिले
जहाँ कोई भी मिलता नहीं
है वही जगह वो रास्ते
पहले सा कुछ लगता नहीं
जाने कैसे नशे में दिल से गए है सवेरे
मिलते बेगानों से पर लग रहे हो तुम क्यों मेरे
समझाना चाहूँ मैं लफ़्ज़ों में
तुमसे न कह पाऊं
तुम्ही बता दो क्या हो गया
फिर होना क्या है मैं हूँ तुम भी हो
मेरे पास हो तुम पर गुम ही हो
मेरे अश्कों की हो तुम वजह
मेरे होठों  की हो हँसी
तेरी यादों में
में यूँ खो गया(यादों में खो गया)
खुद से जुदा मैं भी हो गयी
तेरी यादों में मैं भी खो गयी
खुद से जुदा मैं यूँ हो गया
तेरी यादों में(में)

तेरी यादों में

तेरी यादों में
तेरी यादों  यादों  यादों में
खो गयी
गयी गयी
गयी गयी