Tera Hoke Rahoon

Tera Hoke Rahoon

Arijit Singh

Длительность: 3:25
Год: 2017
Скачать MP3

Текст песни

चाहे दे यारा खुशियाँ
हो जाए अब मैं से हम
दिल में तू जगह दे
ये फासलों को करदे तू कम
मांगी मांगी दुआ मांगी है
बस येही दुआ मांगी है
मैं दिन-ब-दिन तुझमें रहूँ
हो.उफ़ तक ना यारा करूँ
हो
तेरा होके रहूँ हाँ रहूँ
तेरा होके रहूँ होओओ
तेरा होके रहूँ
हाँ रहूँ
तेरा होके रहूँ

बरसो से चाहा है जो
वो चाहत है तू चाहत है तू
आँखों में ख्वाब है जो
वो ख़्वाब है तू ख्वाब है तू
मेरी रूह का जो सुकून
मुझपे है तेरा जूनून
मांगी मांगी दुआ मांगी है
बस येही दुआ मांगी है
मैं दिन-ब-दिन तुझमें रहूँ
हो उफ़ तक ना यारा करूँ
हो
तेरा होके रहूँ हाँ रहूँ
तेरा होके रहूँ होओओ
तेरा होके रहूँ
हाँ रहूँ
तेरा होके रहूँ

होओ होओ होओ होओ होओ होओ