Usey Kehna

Usey Kehna

Nitesh Aher & Jonita Gandhi

Альбом: Tere Ishk Mein
Длительность: 4:59
Год: 2025
Скачать MP3

Текст песни

उसे कहना आज मैं ना कहीं का रहा
ना कहीं ना कहीं का रहा
मेरी चोट भी एक फुल है
उसी से महकती बहार मेरी
वही जान मांगे उधार मेरी
यादों के दिए हाथो में
अब उमर ना मेरी कटे
उसे कहना उसे कहना
कि उदास ना हो उसे कहना

आग नहीं कहीं ना है दुआ
तेरे बाद बर्फ सा हुआ
जाने क्या खो गया जाने क्या ना मिला
जाने किसको तरसता हुआ

मेरे शौक भी ताऊ जावा है
से महक मजार मेरी
हां ये जान मांगे उधार मेरी
ये ख्वाब है जो ये खेल भी है
टूटना इनकी अदा

उसे कहना
हो हो हो हो हो हो हो
उसे कहना  आधी बात आधी तनहा
आधी सां कहीं होना कहीं रहना
मेरा दर्द भी है ये मेरी प्यास भी है
ये होठ सूखे मेरे राख से पागलों
की तरह ये दिल हसीन

उसे कहना
तेरी याद में मैं
उसे कहना
ये इश्क है जो वो आशिक भी है
ये आंख में रहता है सदा
ये मेरी तरफ से उसका हा

उसे कहना
उसे कहना