Tu Hain Toh (From "Mr. And Mrs. Mahi")
Hunny Bunny
4:44हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा कोई नहीं मेरा जरूरत तेरी लागे ना जिया देखूं ना जो सूरत तेरी तू है तो आज इबादत आज इबादत रूबरू हो गई तू है तो दिल धड़कता है तू है तो सांस आती है तू ना तो घर घर नहीं लगता तू है तो डर नहीं लगता तू है तो मुफ्त तू गई हा हा हा मेरे मौला, मेरे मौला (हा हा) मेरे मौला, मेरे मौला (हा हा) तेरा शुक्रिया (आ आ) तुझसे मेरा जीना मरना जान तेरे हाथ में सौ जन्म भी कम क्यों लागे लागे तेरे साथ में मैं मुसाफिर तू मुसाफिर इस मोहब्बत के सफर में दो अकेले रोए मिल के मिल के दोनों रब के घर में साथ तेरे ना सफर हो सबर नहीं लगता तू है तो दर्द के अंधेरों से आ गए उजालों में इश्क के चरागों का तू है ख़यालों में तू है तो ग़म ना आते हैं तू है तो नज़रों से तेरी चाक दिल पे रफू हो गई दिल पे रफू हो गई है अगर ये ख़्वाब तो फिर नींद ना टूटे कभी सांस छूटे हाथ से पर हाथ ना छूटे कभी मैं नासमझ नादान हूँ आके मुझको थाम ले आज इबादत रूबरू हो गई तू समंदर गहरा है सागर नहीं लगता (मौला) तू है तो दिल धड़कता है तू है तो सांस आती है तू ना तो घर घर नहीं लगता (दे रे ना आ आ) तू है तो डर नहीं लगता तू है तो ग़म ना आते है तू है तो मुस्कुराते हैं तू है तो हा हा हा हा (मौला)