Tu Hain Toh X Aaj Ibaadat (Mashup)

Tu Hain Toh X Aaj Ibaadat (Mashup)

Aashish Gade

Длительность: 4:50
Год: 2024
Скачать MP3

Текст песни

हा हा हा हा हा हा हा हा

हा हा हा हा हा हा हा हा

कोई नहीं मेरा जरूरत तेरी
लागे ना जिया देखूं ना जो सूरत तेरी
तू है तो आज इबादत
आज इबादत रूबरू हो गई
तू है तो दिल धड़कता है
तू है तो सांस आती है
तू ना तो घर घर नहीं लगता
तू है तो डर नहीं लगता
तू है तो मुफ्त तू गई
हा हा हा

मेरे मौला, मेरे मौला (हा हा)
मेरे मौला, मेरे मौला (हा हा)
तेरा शुक्रिया (आ आ)

तुझसे मेरा जीना मरना
जान तेरे हाथ में
सौ जन्म भी कम क्यों लागे
लागे तेरे साथ में
मैं मुसाफिर तू मुसाफिर
इस मोहब्बत के सफर में
दो अकेले रोए मिल के
मिल के दोनों रब के घर में
साथ तेरे ना सफर हो
सबर नहीं लगता
तू है तो दर्द के अंधेरों से
आ गए उजालों में
इश्क के चरागों का
तू है ख़यालों में
तू है तो ग़म ना आते हैं
तू है तो नज़रों से तेरी
चाक दिल पे रफू हो गई
दिल पे रफू हो गई

है अगर ये ख़्वाब
तो फिर नींद ना टूटे कभी
सांस छूटे हाथ से
पर हाथ ना छूटे कभी
मैं नासमझ नादान हूँ
आके मुझको थाम ले
आज इबादत रूबरू हो गई
तू समंदर गहरा है
सागर नहीं लगता (मौला)
तू है तो दिल धड़कता है
तू है तो सांस आती है
तू ना तो घर घर नहीं लगता (दे रे ना आ आ)
तू है तो डर नहीं लगता
तू है तो ग़म ना आते है
तू है तो मुस्कुराते हैं
तू है तो
हा हा हा हा (मौला)