Aisa Koi Zindagi Mein Aaye (From "Dosti - Friends Forever")

Aisa Koi Zindagi Mein Aaye (From "Dosti - Friends Forever")

Abhijeet

Длительность: 5:14
Год: 2005
Скачать MP3

Текст песни

ऐसा कोई ज़िंदगी मैं आये
जो ज़िंदगी को ज़िंदगी बनाये
ऐसा कोई ज़िंदगी मैं आये
जो ज़िंदगी को ज़िंदगी बनाये
ऐसा कोई ज़िंदगी मैं आये
जो ज़िंदगी को ज़िंदगी बनाये
थोड़ी खुशिया हो थोड़े आँसू हो
और जरा जरा पे मुस्कुराये
ऐसा कोई ज़िंदगी मैं आये
जो ज़िंदगी को ज़िंदगी बनाये
ऐसा कोई ज़िंदगी मैं आये
जो ज़िंदगी को ज़िंदगी बनाये
थोड़ी खुशिया हो थोड़े आँसू हो
और जरा जरा पे मुस्कुराये
ऐसा कोई ज़िंदगी मैं आये
जो ज़िंदगी को ज़िंदगी बनाये
ऐसा कोई ज़िंदगी मैं आये
जो ज़िंदगी को ज़िंदगी बनाये

दिल-ओ-जान से जो मुझपे मारे
सिर्फ मुझसे मोहब्बत करे
मेरे ख्वाबों मे खोया रहमरे कंधो पे सोया रहे
मेरे लिए दुनिया भुलाये
मेरे दर्दो गम भी उठायें
ऐसा कोई ज़िंदगी मैं आये
जो ज़िंदगी को ज़िंदगी बनाये

लम्हा लम्हा उमर बाट ले
मेरी तन्हाईया काट ले
हर घड़ी बस मेरा नाम ले
लड़खड़ाऊं जो मैं थाम ले
मेरे सारे सपने सजाये
मेरी पलको मे घर बनाये

ऐसा कोई ज़िंदगी मैं आये
जो ज़िंदगी को ज़िंदगी बनाये
थोड़ी खुशिया हो थोड़े आँसू हो
और जरा जरा पे मुस्कुराये
ऐसा कोई ज़िंदगी मैं आये
जो ज़िंदगी को ज़िंदगी बनाये
ऐसा कोई ज़िंदगी मैं आये
जो ज़िंदगी को ज़िंदगी बनाये
थोड़ी खुशिया हो थोड़े आँसू हो
और जरा जरा पे मुस्कुराये
आ आ आ आ ला ला ला ला हम्म हम्म हम्म हम्म