Bahut Khoobsurat Ho

Bahut Khoobsurat Ho

Abhijeet

Альбом: Khoobsurat
Длительность: 4:44
Год: 1999
Скачать MP3

Текст песни

बड़ी ताज़ा खबर है की तुम खूबसूरत हो

बहुत खूबसूरत हो
बहुत खूबसूरत हो
बहुत खूबसूरत हो
बहुत खूबसूरत हो
यह बिखरी सी लाते हैं, इन्हे चेहरे से उड़ाने दो
हो बहुत खूबसूरत हो
हो बहुत खूबसूरत हो
हो बहुत खूबसूरत हो
हो बहुत खूबसूरत हो
यह बिखरी सी लाते हैं, इन्हे चेहरे से उड़ाने दो
हो बहुत खूबसूरत हो
हो बहुत खूबसूरत हो

यह रुक्सर पीले से लगते है ना
उदासी की हल्दी है हट जाएगी
तमन्ना की लाली को पकने तो दो
यह पतझड़ की च्चाँव च्चत जाएगी
लाभो पे दबा फेरो, गीले गीले रहने दो
हो बहुत खूबसूरत हो, बहुत खूबसूरत हो

वो चेहरे जो रोशन है की तरह
उन्हे ढूँढने की ज़रूरत नही
मेरी आँख मे झाँक कर देख लो
तुम्हे आईने की ज़रूरत नही
रूठी सी खफा सी तुम, ज़रा तो मानने दो
हो बहुत खूबसूरत हो, बहुत खूबसूरत हो
हो बहुत खूबसूरत हो, बहुत खूबसूरत हो
हो बहुत खूबसूरत हो, बहुत खूबसूरत हो

ला ला ला ला ला

इन्हे चेहरे से उड़ने दो
हो बहुत खूबसूरत हो, बहुत खूबसूरत हो
हो बहुत खूबसूरत हो, बहुत खूबसूरत हो