Chalte Chalte (The Unwind Mix)
Abhijeet Sawant
4:39कोई रोको ना दीवाने को ये मन मचल रहा कुछ गाने को कोई रोको ना दीवाने को मन मचल रहा कुछ गाने को कोई रोको ना ये भीगा भीगा मौसम ये भीगी भीगी राहे चले दो हम राही बाहों में डाले बाहे हो फूलों ने खिलके कहा ये दिल से है दिन सुहाना मौसम सलोना दामन से बाँध लो प्यारा समां कोई रोको ना दीवाने को मन मचल रहा कुछ गाने को कोई रोको ना उम्र के सफर में जिसे जो यहाँ भाये उसीकी सपनो में ये मन्न रंग जाए ओ रंगो में भीग के रंग रंगीला गाले तराना जो ये रसीला अलबेला गीत वो भूले कहा वो कोई रोको ना दीवाने को हे मन मचल रहा कुछ गाने को कोई रोको ना