Tu Pyar Kisise Na Kar

Tu Pyar Kisise Na Kar

Agam Kumar Nigam

Альбом: Phir Bewafaai
Длительность: 6:08
Год: 2007
Скачать MP3

Текст песни

दिल ना लगा, दिल ना लगा
तेरा यार तुझसे छूटे ना
दिल ना लगा, दिल ना लगा
तेरा यार तुझसे छूटे ना

तु प्यार किसी से ना कर
किसी से तु दिल ना लगा
कही टूट नही जाये
मेरी तरह दिल तेरा
तु प्यार किसी से ना कर
किसी से तु दिल ना लगा
कही टूट नही जाये
मेरी तरह दिल तेरा
तुझे अपना बना के
झूठे सपने दिखा के
तेरा यार भी तुझसे छूटे ना
तु प्यार किसी से ना कर
किसी से तु दिल ना लगा
कही टूट नही जाये
मेरी तरह दिल तेरा

पल भर की हँसी के बदले में
ये प्यार रुलाता है हर दम
पल भर की हँसी के बदले में
ये प्यार रुलाता है हर दम
ये प्यार वो किस्सा है जिसमे
आँसू है ज्यादा खुशियाँ है कम
मेरी मान किसी को भी
किसी को भी ना दिल में बसा
कही टूट नही जाये
मेरी तरह दिल तेरा
भोली भाली आँखो वाली
तू है जहर की प्याली
बड़ी देर से मैं तुझको समझा
तु प्यार किसी से ना कर
किसी से तु दिल ना लगा
कही टूट नही जाये
मेरी तरह दिल तेरा

हर बात में तेरे धोखा था
झूठी थी तेरी हर एक अदा
हर बात में तेरे धोखा था
झूठी थी तेरी हर एक अदा
पत्थर की तू ऐसी मूरत थी
मैं समझा हुआ था जिसको खुदा
मेरे प्यार को तूने दिया
दिया है तूने अच्छा सिला
कही टूट नही जाये
मेरी तरह दिल तेरा
मेरी बनके भी तू कभी
मेरी ना बन पायी
कोई और था तेरे दिल में बसा
तु प्यार किसी से ना कर
किसी से तु दिल ना लगा
कही टूट नही जाये
मेरी तरह दिल तेरा

सावन की बरसती रातों में
तन्हाई का गम तड़पायेगा
सावन की बरसती रातों में
तन्हाई का गम तड़पायेगा
जो तुने किया था मुझसे कभी
वो हर वादा याद आयेगा
कैसे तु भुलायेगी तोड़ा ही तुने दिल मेरा
कही टूट नही जाये
मेरी तरह दिल तेरा
जिसे अपना बनाया
हो ना जाये वो पराया
कही ईश्क तुम्हे दे ना सदा
तु प्यार किसी से ना कर
किसी से तु दिल ना लगा
कही टूट नही जाये
मेरी तरह दिल तेरा
तुझे अपना बना के
झूठे सपने दिखा के
तेरा यार भी तुझसे छूटे ना