Kaise Ho Tum

Kaise Ho Tum

Agnee

Альбом: Kaise Ho Tum
Длительность: 4:53
Год: 2022
Скачать MP3

Текст песни

हाय ओ ओ ना रा रा आ आ

कैसे हो तुम, पूछेंगे हम
कैसे हैं हम, पूछोगे तुम
मेरा जो हाल हैं, तेरा वो हाल हैं
जाने क्यों, हो ओ
मेरा जो हाल हैं, तेरा वो हाल हैं
जाने क्यो
मेरी अनकही, दायरे कई
तेरी अनसुनी, बोलों में कहीं
कैसे हो तुम, पूछेंगे हम
कैसे हैं हम, पूछोगे तुम

दास्तां ये दिल की
दिल से कम निकलती हैं

वास्ता बातों का, रंग और बतलाते हैं
ये ये ये दास्तां ये दिल की
दिल से कम निकलती हैं

हो ओ वास्ता बातों का, रंग और बतलाते हैं
हो ओ वक़्त से फासलें, बुझे कुछ हौसले
जाने क्यों

हो ओ वक़्त से फासलें, बुझे कुछ हौसले
जाने क्यों

मेरी करवटें, मुझसे जो कहें
तेरी सिलवटें, छुपके जो सहें
कैसे हो तुम, पूछेंगे हम
कैसे हैं हम, पूछोगे तुम