Jab Haal-E-Dil Tumse Kehne Ko (With Jhankar Beats) [From "Salaami"]

Jab Haal-E-Dil Tumse Kehne Ko (With Jhankar Beats) [From "Salaami"]

Alka Yagnik

Длительность: 4:45
Год: 2017
Скачать MP3

Текст песни

जब हाल-ए-दिल तुमसे कहने को मैं मिलने आती हूँ
पर देख तेरा दीवानापन, मैं सोच में पड़ जाती हूँ
जब हाल-ए-दिल...

जब हाल-ए-दिल तुमसे कहने को मैं मिलने आती हूँ
पर देख तेरा दीवानापन, मैं सोच में पड़ जाती हूँ
जब हाल-ए-दिल...

दिल तो दीवाना है, मैंने जाना है
इसलिए तो तुम्हें दिलबर माना है
यूँ दिल को ऐसे तरसाना अच्छी बात नहीं
सच्चे प्रेमी को तड़पाना अच्छी बात नहीं

मैं ना देखूँ जब तलक तुझको, ना चैन पाती हूँ
पर देख तेरा दीवानापन, मैं सोच में पड़ जाती हूँ
जब हाल-ए-दिल...

ये इश्क़ नहीं आसाँ, बस इतना समझ लिजिए
इक आग का दरिया है और डूब के जाना है

इश्क़ वाले किसी आग से ना डरे
प्यार की राह में मर के भी वो चलें
चाहे कुछ भी अब हो जाए तेरे प्यार में
है प्यार बिना रखा भी क्या इस संसार में

तू याद आए जिस भी घड़ी मुझको मैं दौड़ी आती हूँ
पर देख तेरा दीवानापन, मैं सोच में पड़ जाती हूँ
जब हाल-ए-दिल...

जब हाल-ए-दिल तुमसे कहने को मैं मिलने आती हूँ
पर देख तेरा दीवानापन, मैं सोच में पड़ जाती हूँ
मैं सोच में पड़ जाती हूँ, मैं सोच में पड़ जाती हूँ