Ankahee

Ankahee

Amitabh Bhattacharya

Альбом: Lootera
Длительность: 4:36
Год: 2013
Скачать MP3

Текст песни

क्या कभी सवेरा हा हा
लाता है अँधेरा हा हा
सूखी सियाही देती है गवाही
सदियों पुरानी ऐसी एक कहानी
रह गयी रह गयी
अनकही
अनकही
क्या कभी सवेरा हा हा
लाता है अँधेरा हा हा
सूखी सियाही देती है गवाही
सदियों पुरानी ऐसी एक कहानी
रह गयी रह गयी
अनकही
अनकही

क्या कभी बहार भी पेशगी लाती है
आने वाले पतझर की
ओ बारिशें नाराज़गी भी जता जाती है
कभी कभी अम्बर की
पत्ते जो शाखों से टूटे
बेवजह तो नहीं रूठे हैं सभी
ख्वाबों का झरोंखा हा हा सच था या धोखा हा हा
माथा सहला के निंदिया चुराई
सदियों पुरानी
ऐसी इक कहानी
रह गयी रह गयी
अनकही
हो  अनकही