Katra Katra

Katra Katra

Ankit Tiwari, Prakriti Kakar, & Abhendra Kumar Upadhyay

Альбом: Alone
Длительность: 6:22
Год: 2015
Скачать MP3

Текст песни

इश्स तरह से खुदसे आ मुझको जोड़ तू
तोड़ा भी मुझमे ना मुझको छ्चोड़ तू
ना याद तेरी तुझको
ना याद मुझे हूँ मैं
आ मुझको पहन ले तू
आ तुझको ओढ़ लून मैं

कटरा कटरा मैं गिरून
जिस्म पे तेरे ठहरूण
कटरा कटरा मैं गिरून
तुझ में ही कहीं रह लूँ

दरिया तू खाली कर दे
मुझमे सारा तू भर दे
तुझको आ मैं पी जौन, प्यास बुझा दो

लाना कुछ बादल लाना
उनको मुझ पर बरसाना
बूँदें तेरी हो जिनमे, उनसे भीगा दो

ना याद तेरी तुझको
ना याद मुझे हूँ मैं
आ मुझको पहन ले तू
आ तुझको ओढ़ लून मैं
कटरा कटरा मैं गिरू
जिस्म पे तेरे ठहरूण
कटरा कटरा मैं गिरू
तुझ में ही कहीं रह लूँ

खुद से खाली हो जौन
आजा तुझसे भर जौन
तिनका तिनका जल जौन
ऐसे जला दो.. हो

तरुण मैं टन पे तेरे
ठहृूण अंगों पे तेरे
गहरी जो खावहिश तेरी
उनमे डूबा दो

ना याद तेरी तुझको
ना याद मुझे हूँ मैं
आ मुझको पहन ले तू
तुझको ओढ़ लून मैं

क़तरा क़तरा मैं गिरू
जिस्म पे तेरे ठहरू
कटरा कटरा मैं गिरू
तुझ में ही कहीं रह लूँ
क़तरा क़तरा मैं गिरू
जिस्म पे तेरे ठहरू
कटरा कटरा मैं गिरू
तुझ में ही कहीं रह लूँ