Tay Hai

Tay Hai

Ankit Tiwari

Длительность: 3:48
Год: 2016
Скачать MP3

Текст песни

हम्म
ने ना री रा ने ना री रा
तेरे बिन जी ना पाउँगा
सच मूच मर ही जाऊंगा
ये तय है
ये तय है
हँसना रोना तुझसे ही
मेरा होना तुझसे ही
ये तय है
ये तय है
मौजूद है हर सांस में
तू हर दफ़ा ये तय है
तू है दवा या दर्द है
पर है मेरा ये तय है
मौजूद है हर सांस में
तू हर दफ़ा ये तय है
तू है दवा या दर्द है
पर है मेरा ये तय है
तेरे बिन जी ना पाउँगा
सच  मूच मर ही जाऊंगा
ये तय है
ये तय है

तू नसीबों सा
मेरे हाथों पे
शुरू से लिखा है
मेरे हक़ है तू
आसमानों से
मुझे जोड़ता है
तेरे क़दमों पे
जहाँ रख दूं मैं
कभी जो कहे तू
कोई शक हो
तो अजमा लेना
किसी दिन मुझे
मौजूद है हर सांस में
तू हर दफ़ा ये तय है
तू है दवा या दर्द है
पर है मेरा ये तय है
मौजूद है हर सांस में
तू हर दफ़ा ये तय है
तू है दवा या दर्द है
पर है मेरा ये तय है
तेरे बिन जी ना पाउँगा
सच मूच मर ही जाऊंगा
ये तय है
ये तय है