Tu Hai Meri (From "Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari")

Tu Hai Meri (From "Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari")

Sachet-Parampara

Длительность: 4:01
Год: 2025
Скачать MP3

Текст песни

हो इक वारी दिल विच बस जा तू
अब मुझ में सिमर जाए इश्क तेरा
तू यार नहीं तू प्यार नहीं
तू रूह दा रिश्ता पुराना

है सच तो यही तू है मेरी
है सच तो यही तू है मेरी
तू दुनिया नू जन्नत बनाने बनी
है सच तो यहीं तू है मेरी

कैसे छुपाये इश्क अब क्या छुपाना
आता है हीरे तुझे अपना बनाना
ओढ़ के धानी चादर आया शहर में रांझा
रंग गया वे तेरे रंग में दीवाना
कैसे छुपाये इश्क अब क्या छुपाना
आता है हीरे तुझे अपना बनाना

तेरे लिये तेरे लिये
सौ बार मर के हम जी लेंगे
वैसे तो सांसें चलती थीं मेरी
तुम जो मिलें तो हम जी लिए

तू है तो कोई फ़िकर ही नहीं
अब रातों का है डर ही नहीं
तू चांद नहीं चिराग नहीं
तूर रूह दा रिश्ता पुराना

है सच तो यही तू है मेरी
है सच तो यही तू है मेरी
तू दुनिया नू जन्नत बनाने बनी
है सच तो यहीं तू है मेरी

कैसे छुपाये इश्क अब क्या छुपाना
आता है हीरे तुझे अपना बनाना
ओढ़ के धानी चादर आया शहर में रांझा
रंग गया वे तेरे रंग में दीवाना

कैसे छुपाये इश्क अब क्या छुपाना
आता है हीरे तुझे अपना बनाना