Maiyya Mainu
Sachet Tandon
3:52हो इक वारी दिल विच बस जा तू अब मुझ में सिमर जाए इश्क तेरा तू यार नहीं तू प्यार नहीं तू रूह दा रिश्ता पुराना है सच तो यही तू है मेरी है सच तो यही तू है मेरी तू दुनिया नू जन्नत बनाने बनी है सच तो यहीं तू है मेरी कैसे छुपाये इश्क अब क्या छुपाना आता है हीरे तुझे अपना बनाना ओढ़ के धानी चादर आया शहर में रांझा रंग गया वे तेरे रंग में दीवाना कैसे छुपाये इश्क अब क्या छुपाना आता है हीरे तुझे अपना बनाना तेरे लिये तेरे लिये सौ बार मर के हम जी लेंगे वैसे तो सांसें चलती थीं मेरी तुम जो मिलें तो हम जी लिए तू है तो कोई फ़िकर ही नहीं अब रातों का है डर ही नहीं तू चांद नहीं चिराग नहीं तूर रूह दा रिश्ता पुराना है सच तो यही तू है मेरी है सच तो यही तू है मेरी तू दुनिया नू जन्नत बनाने बनी है सच तो यहीं तू है मेरी कैसे छुपाये इश्क अब क्या छुपाना आता है हीरे तुझे अपना बनाना ओढ़ के धानी चादर आया शहर में रांझा रंग गया वे तेरे रंग में दीवाना कैसे छुपाये इश्क अब क्या छुपाना आता है हीरे तुझे अपना बनाना