Naam Hari Ka Japle Bande

Naam Hari Ka Japle Bande

Anup Jalota

Альбом: Bhajans
Длительность: 4:48
Год: 1982
Скачать MP3

Текст песни

राम नाम रटते रहो
जब तक घट मे प्राण
कभी तो दिन दयाल के भनक पड़ेगी कान
नाम हरी का जप ले बन्दे
फिर पीछे पछतायेगा
नाम हरी का जप ले बन्दे
फिर पीछे पछतायेगा

तू कहता है मेरी काया
काया का घुमान क्या
तू कहता है मेरी काया
काया का घुमान क्या
चाँद सा सुन्दर यह तन तेरा
मिटटी में मिल जाएगा
फिर पीछे पछतायेगा
नाम हरी का जप ले बन्दे
फिर पीछे पछतायेगा
नाम हरी का जप ले बन्दे
फिर पीछे पछतायेगा

वहां से क्या तू लाया बन्दे
यहाँ से क्या ले जाएगा
वहां से क्या तू लाया बन्दे
यहाँ से क्या ले जाएगा
मुठ्ठी बाँध के आया जग में
हाथ पसारे जाएगा
फिर पीछे पछतायेगा
नाम हरी का जप ले बन्दे
फिर पीछे पछतायेगा
नाम हरी का जप ले बन्दे
फिर पीछे पछतायेगा

बाला पन में खेला खाया
आयी जवानी मस्त रहा
बाला पन में खेला खाया
आयी जवानी मस्त रहा
बूढ़ा पन में रोग सताए
खाट पड़ा पछतायेगा
फिर पीछे पछतायेगा
नाम हरी का जप ले बन्दे
फिर पीछे पछतायेगा
नाम हरी का जप ले बन्दे
फिर पीछे पछतायेगा

जपना है सो जपले बन्दे
आखिर तो मिट जाएगा
जपना है सो जपले बन्दे
आखिर तो मिट जाएगा
कहत कबीर सुनो भाई साधो
कहत कबीर सुनो भाई साधो
करनी का फल पायेगा
करनी का फल पायेगा
नाम हरी का जप ले बन्दे
फिर पीछे पछतायेगा
नाम हरी का जप ले बन्दे
फिर पीछे पछतायेगा रे
फिर पीछे पछतायेगा रे
फिर पीछे पछतायेगा