Mera Dard Tum Na Samajh Sake

Mera Dard Tum Na Samajh Sake

Anuradha Paudwal

Альбом: Bewafa Sanam Vol-2
Длительность: 5:26
Год: 1993
Скачать MP3

Текст песни

मेरा दर्द तुम ना समझ सके
मेरा दर्द तुम ना समझ सके मुझे सख्त इसका मलाल है
जरा फिर समझ कर जवाब दो
जरा फिर समझ कर जवाब दो मेरी जिन्दगी का सवाल है
मेरा दर्द तुम ना समझ सके

मैं ये दिल के जख्मों को देखकर कभी हँसता हूँ कभी रोता हूँ
मैं ये दिल के जख्मों को देखकर कभी हँसता हूँ कभी रोता हूँ
मुझे दुश्मनों से गिला नहीं
मुझे दुश्मनों से गिला नहीं मेरे दोस्तों की ये चाल है
जरा फिर समझ कर जवाब दो मेरी जिन्दगी का सवाल है
मेरा दर्द तुम ना समझ सके

तेरे ग़म जिगर में छुपा लिए
तेरे दर्द हँस के उठा लिए
तेरे ग़म जिगर में छुपा लिए
तेरे दर्द हँस के उठा लिए
मेरे प्यार का ये सबूत है
मेरे प्यार का ये सबूत है
ये वफ़ा की ज़िंदा मिसाल है
मेरा दर्द तुम ना समझ सके
मुझे सख़्त इस का मलाल है
मेरा दर्द तुम ना समझ सके

यहाँ आँसू है मेरी लाश पर
वहाँ तेरी डोली पे है ख़ुशी
यहाँ आँसू है मेरी लाश पर
वहाँ तेरी डोली पे है ख़ुशी
यहाँ ज़िंदगी तो सवाल है
यहाँ ज़िंदगी तो सवाल है
वहाँ ज़िंदगी तो कमाल है
ज़रा फिर समझ कर जवाब दो
मेरी ज़िंदगी का सवाल है
मेरा दर्द तुम ना समझ सके
मेरा दर्द तुम ना समझ सके