Na Jaane Kyun Tera Milkar Bichhadna Yaad Aata Hai

Na Jaane Kyun Tera Milkar Bichhadna Yaad Aata Hai

Anuradha Paudwal

Альбом: Bewafa Sanam Vol-2
Длительность: 4:59
Год: 1993
Скачать MP3

Текст песни

ना जाने क्यूँ तेरा मिलकर बिछड़ना याद आता है
ना जाने क्यूँ तेरा मिलकर बिछड़ना याद आता है
मैं रो पड़ता हूँ जब गुज़रा ज़माना याद आता है
मैं रो पड़ता हूँ जब गुज़रा ज़माना याद आता है
ना जाने क्यूँ तेरा मिलकर बिछड़ना याद आता है

मैं अक्सर देखकर शानों को अपने रोने लगता हूँ
मैं अक्सर देखकर शानों को अपने रोने लगता हूँ
मुझे जब प्यार से सर तेरा रखना याद आता है
मुझे जब प्यार से सर तेरा रखना याद आता है
मैं रो पड़ता हूँ जब गुज़रा ज़माना याद आता है
ना जाने क्यूँ तेरा मिलकर बिछड़ना याद आता है

क़दम ग़ैरों के उठते देखता हूँ जब मोहब्बत में
क़दम ग़ैरों के उठते देखता हूँ जब मोहब्बत में
वो नंगे पाँव तेरा हँस के आना याद आता है
वो नंगे पाँव तेरा हँस के आना याद आता है
मैं रो पड़ता हूँ जब गुज़रा ज़माना याद आता है

ना जाने क्यूँ तेरा मिलकर बिछड़ना याद आता है

कोई जब मुस्कुराता है तो दिल पर चोट लगती है
कोई जब मुस्कुराता है तो दिल पर चोट लगती है
वो धीरे से तेरा जब मुस्कुराना याद आता है
वो धीरे से तेरा जब मुस्कुराना याद आता है
मैं रो पड़ती हूँ जब गुज़रा ज़माना याद आता है
ना जाने क्यूँ तेरा मिलकर बिछड़ना याद आता है

ना जाने क्यूँ तेरा मिलकर बिछड़ना याद आता है (ना जाने क्यूँ)
ना जाने क्यूँ तेरा मिलकर बिछड़ना याद आता है (ना जाने क्यूँ तेरा मिलकर बिछड़ना याद आता है)

ना जाने क्यूँ तेरा मिलकर बिछड़ना याद आता है (ना जाने क्यूँ तेरा मिलकर बिछड़ना याद आता है)
ना जाने क्यूँ तेरा मिलकर बिछड़ना याद आता है
ना जाने क्यूँ तेरा मिलकर बिछड़ना याद आता है (ना जाने क्यूँ तेरा मिलकर बिछड़ना याद आता है)
ना जाने क्यूँ तेरा मिलकर बिछड़ना याद आता है