Tujhe Bhoolna To Chaha Lekin Bhoola Na Paye

Tujhe Bhoolna To Chaha Lekin Bhoola Na Paye

Nikhil-Vinay

Альбом: Bewafa Sanam Vol-1
Длительность: 5:36
Год: 1993
Скачать MP3

Текст песни

तुझे भूलना तो चाहा, लेकिन भुला ना पाये
तुझे भूलना तो चाहा, लेकिन भुला ना पाये
तुझे भूलना तो चाहा, लेकिन भुला ना पाये
जितना भुलाना चाहा
जितना भुलाना चाहा, तुम उतना याद आये

तुझे भूलना तो चाहा, लेकिन भूला ना पाये
तुझे भूलना तो चाहा, लेकिन भूला ना पाये
जितना भुलाना चाहा
जितना भुलाना चाहा, तुम उतना याद आये
तुझे भूलना तो चाहा, लेकिन भूला ना पाये

गुजरे जमाने संगदिल, देखी ना तेरी सूरत
गुजरे जमाने संगदिल, देखी ना तेरी सूरत
दिल को सता रही है, तेरे प्यार की जरुरत
आये जब भी याद तेरी
आये जब भी याद तेरी, मेरी नींद रुठ जाये

तुझे भूलना तो चाहा, लेकिन भूला ना पाये

तूने कदर ना जाना, अनमोल चाह्तों का
तूने कदर ना जाना, अनमोल चाह्तों का
खाया है मैंने धोखा, तुझसे मोहब्बतों का
अल्लाह करे ये धोखा
अल्लाह करे ये धोखा, तू भी किसी से खाये

तुझे भूलना तो चाहा, लेकिन भूला ना पाये

है फूर्कतों को मारा, है मजा ही कुछ निराला
है फूर्कतों को मारा, है मजा ही कुछ निराला
देकर लहू जिगर का, ये रोग मैंने पाला
सादिक जहाँ में ऐसा
सादिक जहाँ में ऐसा, कोई रोग को लगायें

तुझे भूलना तो चाहा, लेकिन भूला न पाये
तुझे भूलना तो चाहा, लेकिन भूला न पाये
जितना भुलाना चाहा
जितना भुलाना चाहा, तुम उतना याद आये
तुझे भूलना तो चाहा, लेकिन भूला ना पाये
तुझे भूलना तो चाहा, लेकिन भूला ना पाये
तुझे भूलना तो चाहा, लेकिन भूला ना पाये
तुझे भूलना तो चाहा, लेकिन भूला ना पाये.