Yun Na Dekho Tasveer Banke
Anuradha Paudwal, Suresh Wadkar, Anand-Milind, And Majrooh Sultanpuri
6:41ना दिल को चैन है ना मुझको क़रार है ना दिल को चैन है ना मुझको क़रार है शायद इसी का नाम ज़माने में प्यार हैं शायद इसी का नाम ज़माने में प्यार हैं तुम सामने हो फिर भी दिल बेक़रार हैं तुम सामने हो फिर भी दिल बेक़रार हैं शायद इसी का नाम ज़माने में प्यार हैं शायद इसी का नाम ज़माने में प्यार हैं ना दिल को चैन है ना मुझको क़रार है आँखो के कहने पे हम हा खो गये थे सनम ये रास्ते हैं नये कहने हैं लगे कदम जब यूँ अचानक लगे सारा ज़माना हसीन आसान हैं प्यार के मैं पढ़ा था कहीं हर वक़्त बस तुम्हारा ही इंतज़ार हैं हर वक़्त बस तुम्हारा ही इंतज़ार हैं शायद इसी का नाम ज़माने में प्यार हैं शायद इसी का नाम ज़माने में प्यार हैं ना दिल को चैन है ना मुझको क़रार है दिल पे ना काबू कोई आती नही नींद भी ख्वाबों पे है रंग कई जागी हैं उमीद कहीं सांसो की आहत पे ही अब मैं संभाल ने लगे एहसास होता हैं ये मैं तो बदल ने लगी इन्न धड़कनो पे कोई नशा है खुमार हैं इन्न धड़कनो पे कोई नशा है खुमार हैं शायद इसी का नाम ज़माने में प्यार हैं शायद इसी का नाम ज़माने में प्यार हैं ना दिल को चैन है ना मुझको क़रार है ना दिल को चैन है ना मुझको क़रार है शायद इसी का नाम ज़माने में प्यार हैं शायद इसी का नाम ज़माने में प्यार हैं तुम सामने हो फिर भी दिल बेक़रार हैं तुम सामने हो फिर भी दिल बेक़रार हैं शायद इसी का नाम ज़माने में प्यार हैं हन हन इसी का नाम ज़माने में प्यार हैं ना दिल को चैन है ना मुझको क़रार है ना दिल को चैन है ना मुझको क़रार है.