Yun Na Dekho Tasveer Banke

Yun Na Dekho Tasveer Banke

Anuradha Paudwal, Suresh Wadkar, Anand-Milind, And Majrooh Sultanpuri

Альбом: Honeymoon
Длительность: 6:41
Год: 1991
Скачать MP3

Текст песни

यूँ ना देखो तस्वीर बनके
हस दो मेरी तकदीर बनके
यूँ ना देखो तस्वीर बनके
हस दो मेरी तकदीर बनके
के जनम तरस तरस के
इस इक पल का मैने किया है इंतेज़ार

खो जाए हम यूँ आज मिलके
शिकवे सारे मिट जाए दिल के
खो जाए हम यूँ आज मिलके
शिकवे सारे मिट जाए दिल के
के जनम तड़प तड़प के
इस एक पल का मैने किया है इंतेज़ार
यूँ ना देखो तस्वीर बनके
हस दो मेरी तकदीर बनके

क्या क्या तमन्ना है
दीवाने मन की
चुन डालु सारी कालिया बदन की
हाए क्या क्या तमन्ना है
दीवाने मन की
चुन डालु सारी कालिया बदन की
इन होतो के रस में
डुबोदे मुझे
मिलन के सुंदर बन में
खो दे मुझे
के जानम तरस तरस के
इस एक पल का मैने किया है इंतेज़ार

खो जाए हम यू आज मिलके
शिकवे सारे मिट जाए दिल के
खो जाए हम यू आज मिलके
शिकवे सारे मिट जाए दिल के

आ दिल के सारे पर्दे हटा दे
बहो की लहरो में मुझको बहा दे
आ दिल के सारे पर्दे हटा दे
बहो की लहरो में मुझको बहा दे
मोहब्बत मोहब्बत से ऐसे मिले
ये मैं हूँ के तू
कुच्छ पता ना चले
के जानम तड़प तड़प के
इस एक पल का
मैने किया है इंतेज़ार

यूँ ना देखो तस्वीर बनके
हस दो मेरी तकदीर बनके
के जनम तरस तरस के
इस इक पल का मैने किया है इंतेज़ार

खो जाए हम यूँ आज मिलके
शिकवे सारे मिट जाए दिल के
के जनम तड़प तड़प के
इस एक पल का मैने किया है इंतेज़ार