Woh Kisi Aur Kisi Aur Se Milke
Agam Kumar Nigam
6:30जिसको हमने अपना समझा वो निकला बेगाना जिसको हमने अपना समझा वो निकला बेगाना शीशा जैसे टूट रहा हो टूटा दिल दीवाना कभी प्यार ना करेंगे ऐतबार ना करेंगे कभी प्यार ना करेंगे ऐतबार ना करेंगे कितना मुश्किल है तुमको और अब खुद को समझाना कितना मुश्किल है तुमको और अब खुद को समझाना दिल की मंजिल और कही है और कही अब जाना कभी प्यार ना करेंगे ऐतबार ना करेंगे कभी प्यार ना करेंगे ऐतबार ना करेंगे आ आ आ आ आ आ आ आ मेरे खयालो में सिर्फ तुम हो भुलाऊ तुमको कैसे चले गये हो दूर इतने बुलाऊ तुमको कैसे क्यू मैने की हैं ये बेवफाई बताऊ तुमको कैसे मेरी सुनोगे तो रो पड़ोगे रुलाऊ तुमको कैसे जिसकी किस्मत में हो रोना उसको क्या बहलाना जिसकी किस्मत में हो रोना उसको क्या बहलाना शीशा जैसे टूट रहा हो टूटा दिल दीवाना कभी प्यार ना करेंगे ऐतबार ना करेंगे कभी प्यार ना करेंगे ऐतबार ना करेंगे आ आ आ आ आ आ आ आ तुम्हे जगाकर मैं सो सकूंगी ये तो नही है मुमकिन मुझे पता हैं मैं जानती हूँ जीना है कैसे तुम बिन अगर तुम्हे भी है दर्द इतना तो क्यूँ जुदा हो मुससे तुम्हारे दिल में ना कोई शिखवा तो क्यूँ खफा हो मुससे लिखा जो रब ने वही तो होगा लिखा हैं जो अफसाना लिखा जो रब ने वही तो होगा लिखा हैं जो अफसाना दिल की मंजिल और कही है और कही अब जाना कभी प्यार ना करेंगे ऐतबार ना करेंगे कभी प्यार ना करेंगे ऐतबार ना करेंगे जिसको हमने अपना समझा वो निकला बेगाना शीशा जैसे टूट रहा हो टूटा दिल दीवाना कितना मुश्किल है तुमको और अब खुद को समझाना दिल की मंजिल और कही है और कही अब जाना कभी प्यार ना करेंगे ऐतबार ना करेंगे कभी प्यार ना करेंगे ऐतबार ना करेंगे (कभी प्यार ना करेंगे ऐतबार ना करेंगे) कभी प्यार ना करेंगे ऐतबार ना करेंगे (कभी प्यार ना करेंगे ऐतबार ना करेंगे)