Yaar Mil Jaye Mujhe

Yaar Mil Jaye Mujhe

Anuradha Paudwal, Naresh Sharma, & Dev Kohli

Альбом: Main Tera Aashiq
Длительность: 5:26
Год: 1994
Скачать MP3

Текст песни

यार मिल जाए मुझे रब की खुदाई ना मिले
प्यार में जान चली जाए प्यार में जान चली जाए
जुदाई ना मिले
यार मिल जाए मुझे रब की खुदाई ना मिले
प्यार में जान चली जाए प्यार में जान चली जाए
जुदाई ना मिले
यार मिल जाए मुझे रब की खुदाई ना मिले

मैं अपने दामन में प्यार की आग छुपाऊं
यार को आंच ना आए मैं चाहे जल जाऊं
मैं अपने दामन में प्यार की आग छुपाऊं
यार को आंच ना आए मैं चाहे जल जाऊं
उसकी धुन में बैठी हर पल मैं ये सोचूं
लगे हुए हैं पहरे उड़ के कैसे पहुंचूं
उसकी यादों से मुझको रिहाई ना मिले
प्यार में जान चली जाए प्यार में जान चली जाए
जुदाई ना मिले
यार मिल जाए मुझे रब की खुदाई ना मिले

सोच लिया है मैंने यार बिना नहीं रहना
प्यार है मेरा इबादत और नहीं कुछ कहना
सोच लिया है मैंने यार बिना नहीं रहना
प्यार है मेरा इबादत और नहीं कुछ कहना
रहा है मेरा वादा खाली मैंने कसमें
उसकी हो जाऊंगी तोड़ के सारी रश्में
प्यार का दर्द मिले ग़म की सहाई ना मिले
प्यार में जान चली जाए प्यार में जान चली जाए
जुदाई ना मिले
यार मिल जाए मुझे रब की खुदाई ना मिले
यार मिल जाए मुझे रब की खुदाई ना मिले