Aankhon Ke Kaajal Se

Aankhon Ke Kaajal Se

Anuradha Paudwal, Pankaj Udhas, Naresh Sharma, And Deepak Sneh

Альбом: Main Tera Aashiq
Длительность: 5:05
Год: 1994
Скачать MP3

Текст песни

आँखों के काजल से ओ मेरे साजन
देखो तुम्हें खत लिखते है हम
आँखों के काजल से ओ मेरे साजन
देखो तुम्हें खत लिखते है हम
क्यूँ की ये खत तुम जब भी पढ़ो
देखें ये आँखें तुमको सनम
आँखों के काजल से ओ मेरे साजन
देखो तुम्हें खत लिखते है हम

खत से नहीं जी भरता है अब तो
ऐसे ना सताया करो
खत से नहीं जी भरता है अब तो
ऐसे ना सताया करो
दिल कहता है इश्स खत के बदले
अब तुम आया करो
ऐसा ना होके ऐसा ना होके
ऐसा ना होके हम दिन तुम्हारे
मार ही ना जाए तुम्हारी कसम
ऐसा ना होके हम दिन तुम्हारे
मार ही ना जाए तुम्हारी कसम

कभी ना कभी तो कही ना कहीं तो
तोड़ के हर दीवार मिलेंगे
कभी ना कभी तो कही ना कहीं तो
तोड़ के हर दीवार मिलेंगे
जैसे मिलते है लहरों से किनारे
एक नहीं सो बार मिलेंगे
ओ मेरे साजन ओ मेरे साजन
ओ मेरे साजन अब नाम तुम्हारे
हुँने लिखे है लाखो जानम
आँखों के काजल से ओ मेरे साजन
देखो तुम्हें खत लिखते है हम
क्यूँ की ये खत तुम जब भी पढ़ो
देखें ये आँखें तुमको सनम
आँखों के काजल से ओ मेरे साजन
देखो तुम्हें खत लिखते है हम
देखो तुम्हें खत लिखते है हम