Aasman Rootha

Aasman Rootha

Anurag Saikia, Swanand Kirkire, & Juno

Длительность: 3:27
Год: 2024
Скачать MP3

Текст песни

आसमान रूठा इक सितारे को मिलना आशिया
धूप ने लूटा नन्हे से इक गुलसितां को साथिया
सिसक रही हैं बारिशें और ज़मीन है धूल तेरी शाखों पे
इक खाब है टूटा कहीं तो आँखों में
मैं जोड़ता हूँ काँच बिखरे राहों में

खामोशियाँ जो दिल को मेरे सहमाती हैं
वो दिल से कह जाती हैं
तूफ़ान तो आकर चल दिए
सिहरन बाकी है जो मन में रह जाती है
आँगन के सपनो से छोटे से क़दमों से
रूठी है उड़ान तेरी आज तेरे पांखों से
इक ख्वाब है टूटा कहीं तो आँखों में
मैं जोड़ता हूँ काँच बिखरे राहों में
आसमान रूठा इक सितारे को मिलना आशिया
धूप ने लूटा नन्हे से इक गुलसितां को साथिया
सिसक रही हैं बारिशें और ज़मीन है धूल तेरी शाखों पे

इक खाब है टूटा कहीं तो आँखों में
मैं जोड़ता हूँ कानच्छ बिखरे राहों में